सेकेंड भर में पकड़ लेंगे WhatsApp पर किसने किया है आपको ब्लॉक? जानिए तरीका

Picture of Gypsy News

Gypsy News

वॉट्सऐप पर आए दिन नए-नए फीचर्स जुड़ते रहते हैं. इससे लोगों की लाइफ बहुत आसान हो गई है, और यही वजह है कि इसके यूज़र कभी कम नहीं होते हैं. हर किसी के फोन में वॉट्सऐप तो यकीनन इंस्टॉल रहता है. वॉट्सऐप पर चैटिंग टाइमपास के लिए भी की जाती है और कई ज़रूरी काम के लिए वॉट्सऐप का ही काम पड़ता है. वॉट्सऐप पर कुछ ऐसे फीचर्स पेश किए जाते हैं, जिससे काम बहुत आसान हो जाता है.

वॉट्सऐप कुछ मामलों के कई ऐसे सुविधा देता है जिससे कि अगर कोई परेशान कर रहा हो तो उससे बचा जा सके. यहां हम बात कर रहे हैं किसी को ब्लॉक करने की. लेकिन कई बार ये टेंशन भी बढ़ा देता है. हमें ये समझ में नहीं आता है कि हमें किसने ब्लॉक कर दिया है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप सेकेंड भर में ये पकड़ सकते हं कि किसने आपको ब्लॉक कर दिया है.

ये भी पढ़ें- 1000 की इस मशीन से 24 घंटे मिलता रहेगा खौलता हुआ पानी! पूरी सर्दी नहीं पड़ेगी गीज़र की ज़रूरत

अगर आपको किसी ने ब्लॉक कर दिया है तो आप उसकी चैट में जाकर देखेंगे तो आपको उसका ऑनलाइन स्टेटस नहीं दिखाई देगा. यानी कि न आप देख पाएंगे कि वह ऑनलाइन कब है या Last Seen क्या है.

हालांकि ये भी हो सकता है यूज़र ने Privacy Settings में कुछ बदलाव किया हो और अपना लास्ट सीन और ऑनलान स्टेटस हाइड किया हो.

अगर आपको डाउट होता है कि कहीं आपको ब्लॉक तो नहीं कर दिया गया तो उस शख्स को कॉल करके देखिए. अगर कॉल न लगे को समझ लें कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- ड्राय क्लीनिंग पर नहीं खर्च होगा एक भी पैसा, घर पर कंबल चमकाने का ये है दुनिया का सबसे आसान तरीका!

तीसरा संकेत ये है कि आपको उस यूज़र की प्रोफाइल फोटो नहीं दिखेगी, या अगर किसी ने अपनी प्राफाइल फोटो चेंज की होगी तो वह भी आप नहीं देख सकेंगे. अगर ऐसा होता है तो समझ जाइए कि आप ब्लॉक हो चुके हैं

तीसरा सबसे बड़ा संकेत है कि अगर आप किसी को वॉट्सऐप पर मैसेज सेंड कर रहे हैं और वह मैसेज सिर्फ एक टिक के साथ जा रहा है तो मतलब ऐसा हो सकता है कि आपको उस शख्स ने ब्लॉक कर दिया हो.

Tags: Tech news, Tech News in hindi, Whatsapp, WhatsApp Help, Whatsapp update

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स