वॉशिंग मशीन घर के लिए बड़ी ज़रूरत की चीज़ है. कपड़े साफ-सफाई से धुलते रहे इसलिए ज़रूरी है कि वाशिंग मशीन की देखभाल टाइम से होती रहे. सोचिए अगर वाशिंग मशीन खराब हो जाए तो आपको सारे कपड़े हाथ से धोने पड़ेंगे, जो कि काफी मेहनत वाला काम है. अगर वाशिंग मशीन की सफाई न की जाए तो जिस बॉक्स में डिटर्जेंट डाला जाता है वहां पर कुछ दिनों में साबुन और सॉफ्टनर जमा हो जाते हैं, और इन्हें हम नहीं देख पाते हैं.
इसके अलावा लगातार कपड़े धोते हुए और गीलेपन की वजह से वॉशर के ढक्कन के अंदर फफूंदी भी लग सकती है. इसलिए ज़रूरी है कि वॉशिंग मशीन के ड्रम की सफाई समय-समय पर करते रहा जाए.
वाशिंग मशीन को इस्तेमाल करने के ठीक बाद हम इसका ढक्कन बंद कर देते हैं, और यही वजह है कि अक्सर नमी के कारण बदबू आने लगती है. हालांकि इसका इलाज काफी आसान है. आप अपने किचन में रखे बेकिंग सोडा और विनेगर की मदद से वाशिंग मशीन को चमका सकते हैं और खुशबूदार बना सकते हैं.
ये है आसान तरीका
इसके लिए सबसे पहले बेकिंग सोडा और पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको ¼ कप बेकिंग सोडा को ¼ कप पानी में मिलाना होगा. इस घोल को अपनी मशीन के डिटर्जेंट कंटेनर में डाल दें. फिर एक बार जब आप बेकिंग सोडा घोल और सिरका मिला लें, तो मशीन को एक रेगुलर साइकल पर चला लें. इसके लिए सिर्फ स्पिन या रिंस नहीं, बल्कि एक पूरे साइकल सेटिंग को यूज़ करना होगा.
ध्यान रखें कि आपको कभी भी सिरके को दूसरे सफाई सॉलूशन, जैसे ब्लीच, अमोनिया या हाइड्रोजन पेरोक्साइड के साथ नहीं मिलाना चाहिए. इनमें से कुछ मिश्रण एक साथ मिलने पर खतरनाक धुंआ पैदा कर सकते हैं और यह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है. इसके अलावा ये भी ख्याल रखना होगा कि जो भी सॉलूशन आप ड्रम में डाल रहे हैं उसे अच्छे से साफ कर दें.
.
Tags: Tech Knowledge, Tech news, Tech news hindi, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 10:28 IST