Bihar Crime News: पटना में दिनदहाड़े मर्डर, स्टेशन कैंपस में घेरकर मारी गोलियां, मौके पर मौत

Picture of Gypsy News

Gypsy News

पटना. बिहार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला राजधानी पटना से जुड़ा है जहां के फतुहा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन के समीप हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद फतुहा राजकीय रेल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और शव पोस्टमार्टम के लिए PMCH भेजा.

घटना के बाद फतुहा डीएसपी सियाराम यादव ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. मृतक की पहचान सालिमपुर थाना क्षेत्र के मझौली गांव निवासी कृष्णा नंदन सिंह के 35 वर्षीय पुत्र फग्गू यादव के रूप में की गई है, जो दूध बेचने का कारोबार करता था. बताया जाता है कि फग्गू यादव हर दिन की भांति अपने गांव से दूध लेकर राजगीर-दानापुर ट्रेन से फतुहा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर उतरा था.

इसी दौरान पहले से घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने उसे घेरकर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान अपराधियों ने एक के बाद एक कर उसे तीन गोलियां मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते मौके से फरार होने में सफल हो गए. हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. आशंका जताई जा रही है कि आपसी रंजिश में ही हथियारबंद अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है.

पूरे मामले पर पूछे जाने पर मौके पर मौजूद फतुहा डीएसपी सियाराम यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया. डीएसपी ने जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिए जाने की भी बात कही. हालांकि डीएसपी ने मामला फतुहा रेल थाने का बताते हुए पुलिस द्वारा रेल थाने को हर संभव सहयोग किए जाने का भरोसा दिलाया है.

दिनदहाड़े हुई हत्या की हुई इस वारदात से स्टेशन परिसर के आसपास हड़कंप मच गया, वही घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Crime News, Murder, PATNA NEWS

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स