नोएडा का नेहरू प्लेस! मोबाइल-टैबलेट-लैपटॉप के लिए सिंगल स्टॉप है ये मार्केट, दूर-दूर से आते हैं ग्राहक

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. आपने दिल्ली में मौजूद नेहरू प्लेस और गफ्फार मार्केट के बारे में जरूर सुना होगा. ये दोनों ही बाजार मोबाइल, लैपटॉप और बाकी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए मशहूर हैं. लेकिन, अगर आप नोएडा, ग्रेटर नोएडा, वैशाली या गाजियाबाद की तरफ रहते हैं तो आप नोएडा का नेहरू प्लेस माना जाने वाले इस एक मार्केट में जा सकते हैं. कहां है ये नोएडा का नेहरू प्लेस? आइए जानते हैं.

दरअसल, नोएडा का नेहरू प्लेस कहा जाने वाला ये मार्केट सेक्टर 18 में है. इस मार्केट का नाम सावित्री मार्केट है. ये मार्केट मोबाइल्स, टैबलेट्स, लैपटॉप, एसेसरीज और PCs के लिए मशहूर है. यहां मोबाइल-लैपटॉप से जुड़ी ढेरों दुकानें हैं. चाहे आपको नया फोन या लैपटॉप खरीदना हो या अपने डैमेज फोन को रिपेयर कराना हो. इस एक बाजार से आपका सारा काम आसानी से हो जाएगा.

सावित्री मार्केट में ग्राहक Apple, Samsung, Realme, Redmi, Oppo, Vivo, Xiaomi और OnePlus जैसी कई कंपनियों के फोन खरीद सकते हैं. साथ ही ग्राहक यहां सेकेंड हैंड फोन्स को भी उचित दाम में अपना बना सकते हैं. ये बाजार सुबह 11 बजे से लेकर रात 9 बजे से तक खुला रहता है.

ये भी पढ़ें: फोन पर दिखे ये संकेत तो समझ लीजिए छुपा बैठा है वायरस, गूगल ने खुद बताया है सेफ रहने के तरीके

सावित्री मार्केट में ये हैं मुख्य दुकानें:

  • संचार वर्ल्ड
  • ओलो मोबाइल
  • इमेजिन ट्रेजर ऐपल स्टोर
  • मोबाइल हाउस
  • श्री बालाजी मोबाइल
  • इलेक्ट्रो वर्ल्ड

कैसे पहुंचें सावित्री मार्केट?
ये मार्केट अट्टा मार्केट के सामने की तरफ और GIP मॉल के पास में है. यहां अगर आपनी गाड़ी से या कैब जाना चाहें तो सीधे सावित्री मार्केट की लोकेशन डालकर पहुंच सकते हैं. अगर आप मेट्रो से आना चाहें तो यह ब्लू लाइन पर मौजूद है. अगर आप बस से आना चाहें तो 347, 34A, 392 और 493 नंबर वाली बस ले सकते हैं.

Tags: 5G Smartphone, Noida Authority, Tech news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स