‘मैं तो हिंदू धर्म को…’, अंजू के बड़े खुलासे, नसरुल्ला नहीं पहले पति की वजह से भागी थी पाकिस्तान

Picture of Gypsy News

Gypsy News

Anju Is Not Hindu: भारत से पाकिस्तान जाकर इस्लाम अपनाने वाली अंजू फिर से चर्चे में आ गई है. उसने पुलिस जांच में खुलासा किया कि वह ईसाई धर्म को मानती है. अंजू जब से भारत लौटी है वह समाचार की सुर्खियों में बनी हुई है. उसने पुलिस को बताया कि, ‘वह हिंदू धर्म के बारे में कुछ ज्यादा नहीं जानती.’ उसने पुलिस को बताया अरविंद (उसका पति) उसे बहुत मारता था इसलिए वह अपनी मर्जी से पाकिस्तान चली गई थी.

पाकिस्तान से लौटने के बाद अंजू को पुलिस की पूछताछ से गुजरना पड़ा. इस दौरान उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. इसी साल जुलाई में वह पाकिस्तान गई थी. वह अपने पति अरविंद से यह कहकर गई थी कि, ‘घूमने जा रही हूं, दो-चार दिनों में वापस आ जाऊंगी, लेकिन वीजा का डिटेल्स पता करने पर पता करने पर मालूम चला कि वह 90 दिनों के वीजा पर पाकिस्तान गई थी.’ अंजू ने वहां पर अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला से शादी कर लिया था. पाकिस्तान में अंजू इस्लाम कबूल कर फातिमा बन गई थी.

अब पाकिस्तान में नहीं रहना चाहती अंजू! पीएम मोदी की पॉपुलैरिटी और खुद की प्रेग्नेंसी को लेकर किए बड़े खुलासे

हिंदू धर्म नहीं मानती हूं
अंजू ने पुलिस जांच में खुलासा किया कि वह ईसाई धर्म को मानती है. जैसे ही अंजू भारत पहुंची भिवाड़ी पुलिस पूछताछ के लिए सोनीपत आई थी. एसपी योगेश दाधिच ने बताया कि अंजू ईसाई धर्म को मानती है और हिंदू रीति रिवाजों के बारे में ज्यादा नहीं पता है. अंजू ने कहा कि उसकी बेटी उसे बेहतर समझती है.

Britain Visa New Rule: अब UK में बसना होगा मुश्किल! ऋषि सुनक लाए ऐसे जटिल नियम, पूरा करना होगा मुश्किल

'मैं तो हिंदू धर्म को...',  अंजू के बड़े खुलासे, नसरुल्ला नहीं पहले पति की वजह से भागी थी पाकिस्तान

अरविंद ने केस वापस लिया
अंजू पाकिस्तान से वापस लौटने के बाद अपने बेटी से मिलने सोनीपत पहुंची थी. वहीं, अरविंद ने अंजू से फोन पर बहुत देर तक बातें की. इसके बाद अरविंद ने अंजू और नसरुल्ला के खिलाफ दर्ज केस को वापस ले लिया है. दरअसल, अरविंद ने अंजू और नसरुल्ला पर केस दर्ज कराया था. बच्चों को लेकर अरविंद ने कहा कि, ‘बच्चे जैसा चाहेंगे वैसा ही होगा.’

Tags: Love Story, Pakistan news, Viral news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स