घर में रखी इन चीजों से बच्चों का लूज मोशन होगा कंट्रोल… डॉ. की नहीं पड़ेगी जरुरत, जानें विधि

Picture of Gypsy News

Gypsy News

अभिनव कुमार/दरभंगा. छोटे नवजात शिशु की देखभाल बहुत ही सावधानी पूर्वक की जाती है. क्योंकि बच्चे नाजुक होते हैं. उनकी तमाम जरूरतों का ध्यान उनके माता-पिता या फिर घर के बड़े लोग रखते हैं. ऐसे में जब बच्चे को लूज मोशन जैसे पेट खराब जैसी बीमारी हो जाए, तो घर में रखे घर की सामग्रियों से इसे आप ठीक कर सकते हैं. इस पर विशेष चर्चा आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर शंभू शरण ने की. उन्होंने कहा कि सौंफ बहुत काम की चीज है. इससे आपको तुरंत राहत मिलेगी. साथ की किस प्रकार से बच्चे को घर में आयुर्वेद के माध्यम से ठीक किया जा सकता है.

इस पर विशेष जानकारी देते हुए आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर शंभू शरण ने बताया कि जब जीरो से एक साल तक के बच्चे को लूज मोशन और पेट खराब हो जाए, तो घरेलू उपचार के रूप में हम लोग सौंफ का उपयोग करते हैं. जो बहुत अच्छे से असर करता है. लगभग आधा ग्राम सौंफको पीस लीजिए. पीसने के बाद आप एक कप पानी पूरा खौला लीजिए. खौलाने के बाद उसे ठंडा होने दें. उसमें पिसी हुई सौंफ को पूरा खोल दीजिए. थोड़ी सी मिश्री उसमें मिला दीजिए और मिश्री मिलने के बाद उस बच्चों को जिसे लूज मोशन हुआ है, उसे पांच ड्रॉप या 10 ड्रॉप ऐसे करके दिन में 3 से 4 बार दीजिए. मुझे लगता है कि कैसा भी लूज मोशन होगा आपको बहुत हद तक कंट्रोल हो जाएगा.

इन दवा से कोई हानि नहीं होती है
उन्होंने बताया किआयुर्वेदिक एक ऐसा उपचार है, जिसमें किसी भी प्रकार की कोई हानि भी नहीं होती है और यह बच्चों के लिए काफी फायदेमंद भी होता है. इससे अपनाकर आप बच्चों को राहत दे सकते हैं.

Tags: Bihar News, Darbhanga news, Health benefit, Local18

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स