आदित्य कृष्ण/अमेठी: आयुर्वेद शरीर को स्वस्थ रखने में काफी कारगर साबित होता है. आयुर्वेद विभाग की तरफ से एक आयुषरक्षा किट तैयार की गई है, जो मरीज के लिए काफी कारगर साबित हो रही है. चिकित्सकों का कहना है कि इस किट में कई ऐसी चीज मौजूद हैं, जिनका सेवन करके शरीर का पूरा ख्याल रखा जा सकता है. खास बात यह है कि किसी भी प्रकार का साइडइफेक्ट भी इस किट से नहीं होगा. वहीं अपने शरीर का ख्याल रखने के लिए इस किट का सेवन लोग कर रहे हैं.
आयुर्वेद विभाग की तरफ से समय-समय पर मरीजों का ख्याल रखने के लिए हेल्थ कैंप और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. अब वर्तमान समय में सर्दियों के मौसम में मरीजों को तरह-तरह की बीमारियां हो रही हैं और इन बीमारियों पर अंकुश लगाने के लिए आयुष रक्षा डिपार्टमेंट की तरफ से आयुषरक्षा किट तैयार की गई है. इस किट में चार चीज़ मौजूद हैं च्यवनप्राश, आयुष क्वांथ, शंशमनी वटी और अणु तेल शामिल है. किट में किस दवा का सेवन कितना करना है इसकी मात्रा भी स्पष्ट की गई है.
अलग-अलग बीमारियों में फायदेमंद है किट
यह किट खांसी, जुखाम, बुखार जैसे सामान्य बीमारियों के साथ शुगर ब्लड प्रेशर पीलिया खून बढ़ाने के साथ कई ऐसी बीमारियों में रामबाण साबित हो रही है. जिसके लिए मरीजों को हजारों रुपए खर्च करने पड़ते हैं. अब मरीजों को कम दामों में ही इस किट को उपलब्ध कराया जा रहा.
शत प्रतिशत मिल रहा लाभ
आयुष डिपार्टमेंट की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुभा सिंह बताती है कि इस किट में मरीज को काफी फायदा हो रहा है और मरीज इसका खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. आपको बता दें की अलग-अलग बीमारियों के लिए यह रामाबाणहै और मरीजों को इससे काफी फायदा हो रहा है. आयुष डिपार्टमेंट समय-समय पर मरीजों के लिए जागरूकता कैंप और उनके सेहत का ख्याल रखने के लिए तरह-तरह के प्रयोग करता रहता है और इन प्रयोगों में मरीज को काफी लाभ होता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और हेल्थ बेनिफिट रेसिपी की सलाह, हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, न कि व्यक्तिगत सलाह. हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग हैं, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही, कोई चीज उपयोग करें. कृपया ध्यान दें, Local-18 की टीम किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
.
Tags: Health benefit, Hindi news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 12:55 IST