संसद की सुरक्षा में एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है. बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान अचानक सदन में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब अचानक दर्शक दीर्घा से 2 युवक सदन में कूद पड़े. इस दौरान संसद के बाहर भी दो लोगों ने जमकर बवाल काटा. बताया जा रहा है चारों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस इन आरोपियों के परिवार की हिस्ट्री खंगाल रही है और यह देख रही है कि क्या इन आरोपियों का 2001 के संसद हमले से तो कोई लिंक नहीं है. लोकसभा में सुरक्षा घेरा तोड़ने वाले आरोपी युवक सागर शर्मा ने लोकसभा में एंट्री भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रताप सिम्हा की सिफारिश पर पास प्राप्त किया था.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फणनवीस ने इस मामले में डीजीपी को निर्देश दिया है कि जो भी आरोपी महाराष्ट्र के हैं उनकी जांच की जाए. लोकसभा में एंट्री के बाद कूदते ही दोनों युवकों ने आगे की तरफ बढ़ना शुरू कर किया. उस समय सदन में मौजूद सांसदों ने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया, तो उसने जूते से कुछ निकालने का प्रयास किया. कई सांसदों ने यह भी बताया कि उस समय सदन के अंदर पीला सा धुआं भी नजर आया. सांसदों ने दोनों को पकड़ कर सुरक्षाकर्मियों के हवाले किया. सदन की कार्यवाही का संचालन कर रहे पीठासीन सभापति राजेन्द्र अग्रवाल ने लोक सभा की कार्यवाही को तुरंत रोककर सदन को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
संसद में हर जगह था धुआं ही धुआं… कैसा था लोकसभा के अंदर का नाजारा, जब सुरक्षा चूक में हुई चूक
कौन है संसद के अंदर और बाहर हंगामा करने चारों आरोपी
1. नीलम पुत्री कौर सिंह निवासी रेड स्क्वेयर मार्केट, हिसार, उम्र 42
2. अमोल शिंदे पुत्र धनराज शिंदे निवासी लातूर, महाराष्ट्र, उम्र 25 वर्ष
3. सागर शर्मा पुत्र शंकरलाल शर्मा ( ये मैसूर के एक सांसद के द्वारा जारी अधिकृत पास द्वारा किए थे संसद भवन के अंदर प्रवेश)
4. मनोरंजन डी पुत्र देवराज (उम्र 35) डी मकान नंबर 2016 विजयनगर मैसूर द्वितीय चरण, कर्नाटक
बीई कम्प्यूटर मैसूर विवेकानन्द विश्वविद्यालय, बैंगलोर (कर्नाटक)
कौन है प्रताप सिम्हा
प्रताप सिम्हा का जन्म 21 जून 1976 को सकलेशपुरा के हसन में हुआ था. वह 16वीं लोकसभा में सांसद थे और 17वीं लोकसभा में आम चुनावों में जीत हासिल की. वह कर्नाटक के मैसूर-कोडागु लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं. वह कर्नाटक के युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष हैं. उन्होंने 2019 में कांग्रेस उम्मीदवार को हराकर मैसूर लोकसभा सीट 1.39 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. इसके अलावा वह 2014 और 2019 दोनों लोकसभा चुनावों में 5 लाख से अधिक वोट हासिल करने वाले मैसूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के इतिहास में एकमात्र उम्मीदवार हैं.
.
Tags: Parliament
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 15:27 IST