हाइलाइट्स
ऐपल प्रोडक्ट्स iMac, iPod, iTunes, iPad, iPhone में i लगा होता है.
ऐपल के iPhone, iMac में i को ‘इंटरनेट’ के लिए इस्तेमाल किया गया है.
i का मतलब individual, instruct, inform, inspire भी होता है.
रिपोर्ट-गौहर
नई दिल्ली. iPhone को लेकर लोगों में जुनून इस कदर रहता है, कि वो लाखों रुपये खर्च करके इसे खरीदते हैं. बहुत सारे लोग हैं जिन्हे ऐपल iPhone बहुत पसंद होता है. आईफोन को लेकर लगातार इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स सामने आते रहे हैं. हम सबने देखा है कि iPhone ही नहीं, ऐपल के (Apple) के बाकी प्रोडक्ट्स जैसे iMac, iPod, iTunes, iPad में भी i लगा होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि iPhone समेत ऐपल के सभी प्रोडक्ट के साथ (i) क्यों लगा होता है और इसका क्या मतलब होता है.
साल 1998 में हुए ऐपल के एक इवेंट में स्टीव जॉब्स ने i और मैक के बीच लिंक बारे में बताते हुए iMac की शुरुआत की थी. स्टीव जॉब्स ने बताया था कि iMac में i को ‘इंटरनेट’ के लिए इस्तेमाल किया गया है. इंटरनेट के अलावा Apple के प्रोडक्ट्स में i का मतलब विशेष (individual), सीख देना (instruct), सूचना (inform) और प्रेरणा (inspire) से भी होता है.
वहीं iPhone में i का मतलब क्या है इसी सवाल को लेकर हम दिल्ली वासियों के बीच में गए और उनसे इसका जवाब पूछने की कोशिश की कुछ जवाब हमारे बहुत ही ज़्यादा हिंट देने के बाद ही लोगों ने दिए. वहीं कुछ लोगों ने तो ऐसे जवाब भी दिए की जिन्हें सुनकर आप हंसी से लोटपोट हो जाएंगे. हालांकि सही जवाब देने वालों की संख्या बहुत कम थी मगर हालांकि इन लोगों में कुछ ऐसे लोग भी थे जिन्होंने सही जवाब भी दिए.
i से मतलब इंटेलीजेंट (intelligent) फोन
वैशाली जो कि करीबन 2010 से आईफोन चला रही हैं, उन्होंने बताया कि आज तक उन्होंने इस बात पर कभी भी ध्यान नहीं दिया है कि आईफोन में आई का मतलब क्या है. मगर हमारी कुछ हिंट देने के बाद उन्होंने एक ऐसा जवाब दिया कि जिसे सुनकर हमें भी हंसी आ गई उनका कहना था कि i से मतलब (intelligent), इंटेलीजेंट फोन हो सकता है.
i से मतलब (eyes), आंखें
समर जो कि लगभग 2 साल से आईफोन चला रहे हैं, उन्होंने काफी कोशिश करने के बाद कुछ जवाब तो दिए लेकिन सही जवाब देने में वह भी असफल ही रहे. मगर वहीं उनके पास बैठे उनके दोस्त ने जो जवाब दिया उसे सुनकर पहले तो हम हैरान हुए. लेकिन फिर हमें उनके उस जवाब पर काफी हंसी आई. उनका कहना था कि i से मतलब (eyes) आंखें है. लगा ना आपको भी शॉक!
काफी कोशिशों के बाद दिया सही जवाब
वैशाली और अंजलि जिन्होंने सही जवाब तो दिया लेकिन हमें उन्हें काफी हिंट देने पड़े इसके बाद भी वह केवल i से (internet), इंटरनेट ही बता पाई बाकी चार मतलब भी बताने के लिए जब हमने उन्हें कहा तो उन्होंने हंस कर जवाब दिया कि एक ही काफी है आज के लिए बहुत हो गया.
.
Tags: Apple, Iphone, Tech Knowledge, Tech news
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 12:13 IST