नई दिल्ली. Apple iPhone 15 series की लॉन्चिंग के बाद Apple iPhone 14 Plus को फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी. अब हालांकि, बिग बिलियन डेज सेल खत्म हो गई है लेकिन Apple iPhone 14 Plus को फ्लिपकार्ट से अभी भी भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है.
भारत में Apple iPhone 14 Plus को 89,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. Apple iPhone 15 Plus के लॉन्च के बाद कंपनी ने फोन की कीमत 10,000 रुपये तक घटा दी थी. फिलहाल फ्लिपकार्ट सेल से iPhone 14 Plus को 36,000 रुपये की छूट के बाद 30,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
एक्सचेंज ऑफर पर मिलेगी पूरी छूट
Apple iPhone 14 Plus को फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 12,901 रुपये की छूट के बाद 66,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. इस फोन पर ग्राहक फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट EMI ट्रांजैक्शन्स के जरिए 1,500 रुपये की छूट पा सकते हैं. इससे Apple iPhone 14 Plus की कीमत 65,499 रुपये हो जाएगी. इसके अलावा पुराने स्मार्टफोन को बदलकर ग्राहक 34,500 रुपये तक की भी छूट पा सकते हैं. इन सभी ऑफर्स और बैंक डिस्काउंट के बाद ग्राहक Apple iPhone 14 Plus को फ्लिपकार्ट सेल में महज 30,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Apple iPhone 14 Plus को पिछले साल ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी. हालांकि, इस साल फ्लिपकार्ट सेल में इस फोन को ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. हो सकता है कि Apple iPhone 15 Plus के आने से पुराने मॉडल की कीमत गिरना इसकी एक वजह हो सकती है.
Apple iPhone 14 Plus को ग्राहक ब्लू, पर्पल, मिडनाइट, स्टारलाइट और रेड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. ये फोन 6.7-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में इंप्रूव्ड A15 Bionic प्रोसेसर भी मिलता है. ये प्रोसेसर Apple iPhone 13 Pro मॉडल्स के साथ आता है. जहां तक कैमरे की बात है तो Apple iPhone 14 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. इसमें 12MP प्राइमरी कैमरा और एक अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलता है. ऐपल के मुताबिक इस फोन को सिंगल चार्ज में 26 घंटे तक चलाया जा सकता है.
.
Tags: Apple, Iphone, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : December 21, 2023, 15:47 IST