Youtube दे रहा झोला भरकर कमाई करने का मौका! इस नए फीचर का फायदा उठा सकेंगे कंटेंट क्रिएटर्स

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

यूट्यूब म्यूजिक पर शेयर कर सकेंगे पाॅडकास्ट.
सब्सक्रिप्शन, सूपरचैट से होगा कमाई का विकल्प.
पाॅडकास्ट खूब हो रहे हैं पाॅपुलर.

गूगल के ओनरशिप वाले वीडियो कंटेंट प्लेटफॉर्म यूट्यूब (Youtube) ने एक नए माॅनिटाइजेशन फीचर की घोषणा की है. इस नए फीचर से क्रिएटर्स की कमाई बढ़ने वाली है. इस फीचर का फायदा प्लेटफॉर्म पर पाॅडकास्ट बनाने वाले कंटेंट क्रिएटर्स को होगा. इस नए फीचर की मदद से अब पॉडकास्ट और ब्रांडेड कंटेंट को यूट्यूब पर शेयर करने का दायरा बढ़ने वाला है.

पॉडकास्ट हाल ही के दिनों में काफी तेजी से लोकप्रिय हुए हैं. इससे लोगों को किसी भी विषय में विस्तार से जानने का मौका मिलता है, साथ ही दर्शकों और श्रोताओं की किसी खास विषय में रूचि भी बढ़ती है. अब इन पॉडकास्ट को यूट्यूब कई प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करने का विकल्प दे रहा है जिससे क्रेटर्स के लिए कमाई करना आसान हो जाएगा.

अब इस प्लेटफॉर्म पर भी कर सकेंगे शेयर
यूट्यूब पर मौजूद कंटेंट क्रिएटर्स अब अपने पॉडकास्ट को केवल यूट्यूब पर ही नहीं, बल्कि यूट्यूब म्यूजिक (Youtube Music) पर भी पब्लिश कर सकते हैं. इस तरह से क्रेटर्स के लिए यूट्यूब म्यूजिक से भी कमाई करने का रास्ता खुल जाएगा. यूट्यूब म्यूजिक पर कंटेंट क्रिएटर्स के पास अपने ऑडियो पॉडकास्ट को करोड़ों यूजर्स तक पहुंचाने का अवसर होगा.

यूट्यूब म्यूजिक पर पॉडकास्ट अब ऑन-डिमांड, ऑफलाइन और बैकग्राउंड लिसनिंग के लिए भी उपलब्ध होंगे. इसका मतलब है कि पाॅडकास्टर्स को ज्यादा से ज्यादा विज्ञापनों के साथ कमाई करने का मौका मिलेगा. इसके अलावा ज्यादा सब्सक्राइबर्स भी पॉडकास्ट तक अपनी पहुंच बना सकेंगे.

फैन फंडिंग से होगी कमाई
यूट्यूब अपने प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स को एड्स के अलावा सब्सक्रिप्शन और फैन फंडिंग से भी कमाई करने का मौका देता है. इसके अलावा लाइव स्ट्रीम के दौरान सुपर चैट के जरिये भी यूट्यूब से कमाई की जाती है. यूट्यूब म्यूजिक पर भी पॉडकास्ट के जरिये कमाई करने के ये सारे ऑप्शन उपलब्ध होंगे. फैन्स सब्स्क्रिप्शन के जरिये एक्सक्लूसिव कंटेंट का फायदा उठा सकेंगे. इसके अलावा लाइव स्ट्रीम में सुपर चैट के साथ भी कमाई की जा सकती है.

Tags: Tech news, Tech news hindi, Youtube

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स