Gaffar Market: देश का 70 साल पुराना बाजार, जहां 50% तक मिलता है डिस्काउंट, जानें इतिहास और खासियत

Picture of Gypsy News

Gypsy News

गौहर/दिल्ली: दिल्ली में ऐसे कई मार्केट हैं, जो देशभर में काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. इन्हीं में से एक पुरानी दिल्ली का गफ्फार मार्केट भी है. यह मार्केट दिल्ली के करोल बाग इलाके में है. अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं, तो कभी न कभी आप यहां जरूर आए होंगे. इस मार्केट की खास बात यह है कि यह मार्केट पूरे भारत की सबसे सस्ती फोन एसेसरीज की मार्केट है. वहीं आपको 5,000 से 6,000 रुपए के अंदर ही आईफोन भी मिल जाएंगे. इसके अलावा यहां सस्ते कपड़े, जूते, ड्रोन, टीवी और सस्ता इलेक्ट्रॉनिक सामान भी मिलता है. इस मार्केट के कई दुकानदारों ने बताया कि यह मार्केट कम से कम 70 साल से ज्यादा पुराना है.

आज हम जानेंगे कि इस मार्केट का नाम गफ्फार मार्केट कैसे पड़ा और किसके नाम पर यह नाम रखा गया है. इसके पीछे काफी रोचक कहानी है. गफ्फार मार्केट दिल्ली के करोल बाग इलाके में स्थित है. यह मार्केट 1952 के दौरान अस्तित्व में आया था. कोरा वेबसाइट पर राहुल गिरि नाम के यूजर ने बताया कि इसका नाम अब्दुल गफ्फार खान के नाम पर पड़ा है. अब्दुल गफ्फार पाकिस्तान के थे. वह पहले ऐसे गैर हिंदुस्तानी थे, जिन्हें भारत रत्न से नवाजा गया था. भले ही वो पाकिस्तान के थे, लेकिन उनके मन में भारत और यहां के लोगों के लिए बहुत प्रेम और आदर का भाव था.

अब्दुल गफ्फार ने देश को अंग्रेजों से आजाद कराने में काफी मदद की थी. उनका जन्म पाकिस्तान के पेशावर में 1890 में हुआ था, लेकिन वो महात्मा गांधी से प्रभावित होकर उनके राह पर चलने लगे. इसलिए उन्हें ‘सीमांत गांधी’ कहा जाने लगा. उन्होंने सत्य और अंहिसा के सहारे ‘खुदाई खिदमतगार’ आंदोलन की शुरुआत की थी.

ऑनलाइन से भी सस्ते गैजेट्स
इस मार्केट के दुकानदार कमल बताते हैं कि ऑनलाइन एप्स से कई ज्यादा सस्ते रेट में यहां आपको गैजेट्स मिल जाएंगे. उन्होंने कहा कि एको डॉट 4, जो  3 हजार 800 रुपए का है. उनके पास यही 3 हजार 200 रुपए का मिल जाएगा. इनके पास ब्लॉगिंग कैमरा भी थे. जैसे कि हीरो 9, हीरो 10, जिसकी कीमत 38 हजार से लेकर 40 हजार रुपए हैं. कमल ने आगे बताया कि यहां फोन खरीदने के रेट में 30 से 40 हजार रुपए तक का फर्क मिलेगा. जिसका फायदा उठाकर आप दूसरा फोन भी खरीद सकते हैं. वहीं, बूट और एप्पल के एयरपोर्ट्स पर इनका कहना था कि आपको बाकी मार्केट के मुकाबले यहां पर 25 से 30% और कभी-कभार 50% का भी फर्क मिलेगा.

ऐसे पहुंचे इस मार्केट में
इस मार्केट में पहुंचने के लिए आपको ब्लू लाइन मेट्रो से करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा. स्टेशन से बाहर निकलते ही रिक्शा लेकर आप 10 मिनट में गफ्फार मार्केट पहुंच सकते हैं. यह मार्केट केवल रविवार के दिन बंद रहती है. यहां आप सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे के बीच कभी भी आ सकते हैं.

Tags: Delhi news, Local18, Mobile Phone, Portable gadgets

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स