आशीष कुमार/पश्चिम चम्पारण. क्या आपने कभी ‘कस्तूरी मंजल’ यानी वन हल्दी के बारे में सुना है? अगर नहीं, तो यह जान लें कि ये आपकी स्किन के लिए वरदान साबित हो सकता है. दरअसल, ‘कस्तूरी मंजल’ में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आपकी त्वचा को किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट से ज्यादा निखार सकते हैं. यदि आपकी त्वचा कील मुंहासों से भरी है और आप त्वचा संबंधित समस्याओं से पीड़ित हैं, तो आज हम आपको इसके स्थाई और आयुर्वेदिक समाधान के बारे में पूरी जानकारी देंगे. कस्तूरी मंजल को करकुमा एरोमेटिका नाम से भी जाना जाता है. यह जंगली हल्दी मुख्य रूप से जड़ है, जिसे जमीन के नीचे से खोदकर निकाला जाता है. ऐसा माना जाता है कि कस्तूरी हल्दी बाहरी प्रयोगों के लिए हल्दी की सबसे उत्तम प्रकार है. इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा संबंधी अधिकांश समस्याओं का निवारण करते हैं.
आयुर्वेदिक औषधियों के जानकार और पतंजलि के आयुर्वेदाचार्य भुवनेश पांडे बताते हैं कि कील-मुंहासों को दूर करने के लिए कस्तूरी हल्दी बहुत फायदेमंद है. कस्तूरी हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल एजेंट गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा से कील-मुंहासों और दाग-धब्बों को साफ करने में मदद करते हैं और आपकी त्वचा को बेदाग और मुलायम बनाते हैं. यदि आप टैनिंग की समस्या से परेशान हैं, तो कस्तूरी हल्दी आपके लिए कारगर साबित हो सकती है. इसके इस्तेमाल से आपको हमेशा के लिए टैनिंग की समस्या से छुटकारा मिल सकता है. टैनिंग की समस्या से पीड़ित व्यक्ति कस्तूरी हल्दी का पेस्ट बनाकर त्वचा पर लगा सकते हैंह्ल. इससे यह समस्या स्थाई रूप से खत्म हो सकती है.
यह भी पढ़ें- अब हिंदी और इंग्लिश में भी पढ़ सकेंगे, दुनियाभर के सूफी-संत के कलाम, यहां मिलेगी फ्री सुविधा, सारे कनेक्शन उपलब्ध
पिंपल्स और दाग-धब्बों के लिए बेहतर
बकौल आयुर्वेदाचार्य, कस्तूरी हल्दी की सबसे खास बात यह है कि यह त्वचा को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है. ऑयली स्किन की वजह से स्किन पर उत्पन्न होने वाली समस्या जैसे: ब्लैकहेड्स, कील-मुहांसे और धाग-धब्बे का भी यह अचूक इलाज है. यह हल्दी आपकी त्वचा के सीबम को संतुलित करने और त्वचा के रोमछिद्रों को बंद करने में मदद करती है. जिससे कील-मुंहासे और दाग-धब्बों की समस्या से राहत मिलती है.
अद्भुत एंटी एजिंग जड़ी बूटी
इस हल्दी की सबसे खास बात यह है कि इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए ऑक्सीजन का काम करते हैं. यह उम्र बढ़ने के शुरुआती लक्षणों को रोकने में मदद करती है और आपकी स्किन से झुर्रियों और फाइन लाइन्स को भी दूर करती है. इससे आपकी त्वचा लंबे समय तक जवां दिखती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और हेल्थ बेनिफिट रेसिपी की सलाह, हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, न कि व्यक्तिगत सलाह. हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग हैं, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही, कोई चीज उपयोग करें. कृपया ध्यान दें, Local-18 की टीम किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
.
Tags: Bihar News, Health benefit, Local18
FIRST PUBLISHED : January 6, 2024, 18:12 IST