5 साल तक था मिलना-जुलना… घरवालों ने पकड़ा तो करा दी शादी, फिर लड़के ने कुछ ऐसा किया कि पहुंचा जेल

Picture of Gypsy News

Gypsy News

मनीष कुमार/कटिहार : प्यार छुप छुपाकर हो तो मजा आता है, पर जगजाहिर होने के बाद यह सजा लगने लगती है. ऐसा ही कुछ हुआ पूर्णिया की श्रृष्टि और सरसी के रहने वाले प्रशांत सिंह के साथ. दोनों का इश्क पिछले 5 साल से परवान चढ़ रहा था. दोनों एक दूसरे से छुप-छिपा कर मिलते थे भी. पर यह ज्यादा दिन नहीं चल सका. श्रृष्टि के परिवार वालों ने इसे पकड़ लिया. फिर फैसला हुआ कि दोनों की मंदिर मेंं शादी करवा दी जाए. हुआ ऐस ही. इस शादी से श्रृष्टि तो खुश दिखी पर प्रशांत को अब यह जबरन लग रही है. वह इससे नाखुश दिखे. इसके बाद वह जेल ही हवा खा रहे हैं.

जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, पूर्णिया मधुबनी की श्रृष्टिऔर पूर्णिया जिला के सरसी के रहने वाले प्रशांत सिंह पिछले 5 सालों से इश्क फरमा रहे थे. दोनों की मोहब्बत परवान चढ़ रही थी. लोगों की नजरों से ओझल हो छुप-छुपकर रोमांस कर रहे थे. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन कटिहार कोढ़ा बाजार के एक होटल में दोनों को गुपचुप रोमांस के दौरान श्रृष्टि के परिजनों ने पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें : खुद की पुलिस और खुद का थाना, इस समुदाय में अपने कोर्ट में होती है अपराधों पर सुनवाई, सजा होती है तय

पहले तो परिजनों ने दोनों की क्लास लगाई. तब जाकर परिजन और आसपास के लोगों का फैसला आया कि दोनों को प्रणय सूत्र के बंधन में बांध दिया जाए. जिसके बाद पास के महादेव मंदिर में परीजन एवं ग्रामीण और पंडित जी की मौजूदगी में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दोनों के प्रेम को विवाह का रूप दे दिया गया. हालांकि इस शादी से लड़की बहुत खुश थी, लेकिन दूल्हा प्रशांत मुरझा गए.

क्या कहती है प्रेमिका से दुल्हन बनी श्रृष्टि
श्रृष्टि की माने तो दोनों एक दूसरे से 5 सालों से प्रेम करते थे.शादी के बाद वैवाहिक जीवन में वे आगे बढ़ेंगे. लेकिन प्रशांत की माने तो इस शादी को उनके परिवार वाले स्वीकार नहीं करेंगे और यह शादी उनकी जबरन करवाई गई है. इसे लेकर जानकारी देते हुए श्रृष्टि कुमारी ने बताया कि लगातार वह अपने प्रेमी से मिल रही थी. इस बीच जब उसके भाई ने प्रेमी के साथ उसे पकड़ा तब दोनों की शादी हुई.

हालांकि शादी के बाद श्रृष्टि को प्रशांत ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. तब श्रृष्टि ने प्रशांत को हवालात का रास्ता दिखा दिया. अब आलम यह है कि प्रशांत जेल की हवा खा रहे हैं.दोनों एक दूसरे से अलग हैं. फिलहाल दोनों की प्रेम कहानी काफी चर्चा में है.

Tags: Bihar News, Crime News, Katihar news, Local18, OMG News

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स