2024 में खरीदने के लिए ये हैं टॉप 5 कैमरा स्मार्टफोन्स, DSLR को टक्कर देती है इनकी क्वालिटी, प्रोफेशनल्स की है पहली पसंद

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. अगर आप भी फोटोग्राफी के काफी शौकिन हैं और नया फोन लेने से पहले कैमरा फीचर्स को काफी प्राथमिकता देते हैं. तो हम यहां आप नए साल यानी 2024 में बाजार में मिल रहे उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट बताने जा रहे हैं जो कैमरे के लिए बेस्ट हैं. ये फोन्स दिन हो या रात, वीडियो हो या सेल्फी सब में बेहतरीन परफॉर्म करते हैं. दुनियाभर के कैमरा प्रोफेशनल्स भी इन फोन्स को काफी पसंद करते हैं. आइए देखते हैं लिस्ट.

Apple iPhone 15 Pro Max
इसे अमेजन से ग्राहक 1,56,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इस फोन के रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 12MP टेलीफोटो कैमरा मिलता है. साथ ही इसमें 12MP सेल्फी कैमरा भी मिलता है. वीडियोग्राफी के लिए इसे खासतौर पर पसंद किया जाता है.

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G
इसे अमेजन से अभी 97,539 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस कीमत में ग्राहकों को फोन का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. इस फोन के रियर में 200MP प्राइमरी कैमरा, 10MP के दो टेलीफोटो कैमरा और एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलता है. सेल्फी के लिए इसमें 12MP का ही कैमरा मिलता है. ये फोन को जूम का किंग है.

ये भी पढ़ें: जल्द शुरू होने वाली है Amazon की धमाकेदार सेल, 75 प्रतिशत तक की छूट के साथ मिलेंगे प्रोडक्ट्स, जानें डिटेल

Google Pixel 8 Pro
इस स्मार्टफोन को ग्राहक फ्लिपकार्ट से 1,06,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इस फोन के रियर में 50MP + 48MP + 48MP कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 10.5MP का कैमरा मिलता है. ये फोन फोटोग्राफी के लिए बेहद शानदार है.

Vivo X100 Pro
वीवो के इस फोन की कीमत 89,999 रुपये रखी गई है. फिलहाल फोन की प्री-बुकिंग फ्लिपकार्ट पर चल रही है. इस फोन के कैमरे को ZEISS के साथ साझेदारी में बनाया गया है. इसके रियर में 50MP + 50MP + 50MP कैमरा सेटअप दिया गया है और सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा मौजूद है.

OnePlus 11 5G
इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 56,999 रुपये है. इसे कंपनी का साइट से खरीदा जा सकता है. फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 32MP पोर्ट्रेट कैमरा मिलता है.

Tags: 5G Smartphone, Apple, Digital Photography, Samsung, Tech news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स