फाइव स्टार होटलों में भी नहीं मिलता ये मशरूम, कीमत 28000 रुपये किलो, पीएम मोदी भी हैं दीवाने

Picture of Gypsy News

Gypsy News

आकांक्षा दीक्षित /दिल्लीः हिमाचल प्रदेश उत्तर भारत का एक ऐसा राज्य है, जिसे प्राचीन काल में देव भूमि अर्थात भगवान की भूमि के नाम से जाना जाता था. यह स्थान प्राकृतिक सौंदर्य से भी भरपूर है. ऊंचे बर्फीले पहाड़ों और ठंडी जलवायु के कारण हिमाचल प्रदेश को बर्फ का घर भी कहा जाता है. जबकि ऐसी कई जड़ी बूटियां और औषधि हैं, जो हमें पहाड़ों द्वारा ही मिलती हैं. उनमें से एक ऐसी औषधि ऐसी है, जिसमें कई औषधियों जितने फायदे मिलेंगे. दावा है कि इस जड़ी बूटी के सूप से बड़ी से बड़ी बीमारियां भी ठीक हो जाती हैं.

दरअसल दिल्ली के प्रगति मैदान में आत्मनिर्भर भारत उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जहां हॉल नंबर 1 में हिमाचली स्टॉल भी लगा है, जिसके संचालक राजीव चोपड़ा ने लोकल 18 की टीम से बातचीत की. उन्होंने बताया कि यहां पर सभी ऑर्गेनिक प्रोडक्ट मिलेंगे. इस दुकान पर सबसे खास मोरल मशरूम है, जिसे गुच्छी मशरूम कहा जाता है. उन्होंने बताया कि यह साल में सिर्फ एक बार निकलता है. इसकी खेती नहीं की जाती है. यह खुद उत्पन्न होता है.

गुच्ची की कीमत 28 हजार प्रति किलो
स्टॉल के संचालक राजीव चोपड़ा ने बताया कि इस सूप के कई फायदे होते हैं. इस लिए इसे प्रधानमंत्री समेत कई बड़े-बड़े नेता पीते हैं. दिल्ली की डाइटीशियन हर्षमीत अरोड़ा ने बताया कि यह सूप हार्ट, कैंसर, डायबिटीज, लीवर और खून की कमी के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है. इसमें काफी मात्रा में विटामिन D होता है. बता दें कि कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इंटरव्यू में इसके फायदे बताए हैं. इसकी कीमत लगभग 28000 रुपये प्रति किलो है, इसलिए इसे हर कोई नहीं खरीद सकता है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो आप इसे 50 ग्राम खरीदें और इसे लगभग 3-4 बार यूज कर सकते हैं.

यहां जानें कैसे खरीदें
दिल्ली की डाइटीशियन हर्षमीत अरोड़ा के मुताबिक, अगर आपके पेट में कोई समस्या है या आपके मेंस्ट्रुअल साइकिल में दिक्‍कत है, तो वो भी इस औषधि से ठीक हो जाएगी. इस औषधि का पाउडर बनाकर गर्म पानी के साथ पी सकते हैं. इसके रिजल्ट आपको 10 से 15 दिनों में दिख जाएंगे. जिसकी की मत 15000 रुपये प्रति किलोग्राम है. वहीं, आप इनकी औषधियों को वेबसाइट www.kinnaurdrinksandfoods.com से भी ऑर्डर कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप इस दिए गए नंबर 9650992839 पर संपर्क कर सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और हेल्थ बेनिफिट रेसिपी की सलाह, हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, न कि व्यक्तिगत सलाह. हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग हैं, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही, कोई चीज उपयोग करें. कृपया ध्यान दें, Local-18 की टीम किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.

Tags: Health News, Local18, Mushroom, PM Modi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स