मुरैना. नवरात्रि में देवी भक्ति के बीच अंधविश्वास की रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर आयी. मुरैना में एक युवक ने अपनी जीभ काटकर देवी प्रतिमा के सामने चढ़ा दी. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये सिर्फ अंधविश्वास का नतीजा है जिसका परिणाम जानलेवा भी हो सकता है.
आस्था के नाम पर एक अंधविश्वासी युवक ने चाकू से अपनी जीत काटकर माता के चरणों में चढ़ा दी. जीभ कटने के वाद ज्यादा खून बहने से उसकी हालत गंभीर हो गयी. युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वस्त्र-घंटा-जीभ चढ़ाई
मामला बसैया माता मंदिर का है. वहां तिवारी का पुरा निवासी सतीश जाटव नवरात्रि के अवसर पर व्रत रखे हुए था. लेकिन आज सुबह किसी की सुनी सुनाई बातों में आकर घर से निकला और माता के लिए कपड़े और 1 किलो का घंटा बाजार से खरीद कर काली माता के मंदिर में बसैया पहुंचा. वहां उसने पहले मां की पूजा अर्चना की और फिर घंटा चढ़ाकर चाकू लिया. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही उसने अपनी जीव काटकर माता के चरणों में भेंट कर दी.
ये भी पढ़ें- MP चुनाव के दिलचस्प किस्से : ताप्ती अपना अपमान बर्दाश्त नहीं करती, अर्जुन सिंह से लेकर रामदेव तक सबको सिखाया सबक

दंग रह गए श्रद्धालु
चीभ काटते ही खून की धार निकल पड़ी. ये देखकर मंदिर में मौजूद अन्य श्रद्धालु भी दंग रह गए. क्योंकि जिस तरीके से सतीश के मुंह से खून की धार निकल रही थी. उसे देखकर वहां मौजूद लोगों रोंगटे खड़े हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची बसैया थाना पुलिस ने उसके परिवार को सूचना दी. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल युवक के पिता का कहना है उनका बेटा नव रात्रि के व्रत में था. आज सुबह अचानक से बोला की मुझे तो माता के लिए कपड़े और एक किलो का घंटा भेट करना है. साथ ही अपनी जीव भी चढ़ाऊंगा. हमने मना किया. लेकिन कब वह मंदिर आ गया हमें पता नहीं चला. जब फोन आया तब पता चला.
.
Tags: Morena news, OMG News, क्राइम
FIRST PUBLISHED : October 16, 2023, 15:10 IST