Dolly Khanna Portfolio-रिटेल निवेशक हमेशा दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो पर नजर रखते हैं. टॉप इन्वेस्टर के पोर्टफोलियो में कौन सा स्टॉक जुड़ा और कौन सा स्टॉक बाहर हुआ, बहुत से लोग इसे बहुत महत्व देते हैं. डॉली खन्ना का नाम भी देश के दिग्गज निवेशकों में शुमार है. डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में शामिल पांच स्टॉक्स ने उन्हें चालू वित्त वर्ष में ही मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
