ताबड़तोड़ रिटर्न देख दिग्‍गज निवेशक ने इस मल्‍टीबैगर शेयर में झोंके 6.57 करोड़ रुपये, आपका क्‍या है इरादा?

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

एक साल पहले ब्रांड कॉन्‍सेप्‍ट्स के शेयर का भाव 269.45 रुपये था.
अब इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक का भाव बढ़कर 657.55 रुपये हो चुका है.
आशीष कचौलिया को मार्केट में ‘बिग व्हेल’ कहा जाता है.

नई दिल्‍ली. बैग, बैकपैक और फैशन से जुड़े प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी ब्रांड कॉन्सेप्ट्स लिमिटेड के शेयर (Brand Concepts Share) पिछले एक साल से शेयर बाजार में धमाल मचाए हुए है. पिछले एक साल में इस मल्‍टीबैगर शेयर (Multibagger Stock) ने निवेशकों को करीब डेढ़ सौ फीसदी रिटर्न दिया है. अब ब्रांड कॉन्‍सेप्‍ट्स शेयर में अब दिग्‍गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने भी बड़ा निवेश किया है. कचोलिया ने शुक्रवार को ओपन मार्केट से कंपनी के एक लाख इक्विटी शेयर खरीदे. एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों अनुसार, उन्‍होंने 657.55 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर ये शेयर खरीदे हैं और कुल 6.57 करोड़ रुपये का निवेश इस स्‍टॉक में किया है.

आशीष कचौलिया को मार्केट में ‘बिग व्हेल’ कहा जाता है. उनके पोर्टफोलियो का साइज सितंबर, 2023 तक 2618 करोड़ रुपये का था. कचोलिया ने 1995 में खुद की ब्रोकिंग कंपनी लकी सिक्योरिटीज की शुरुआत की थी. उन्होंने 1999 में बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के साथ मिलकर हंगामा डिजिटल की शुरुआत की. 2003 से अपना खुद का पोर्टफोलियो बनाना शुरू किया.

ये भी पढ़ें- टैक्‍स बचेगा, मिलेगा मोटा रिटर्न, इन 5 ELSS फंड के आगे पानी भरते हैं FD और PPF, क्‍या आप भी लगाएंगे पैसा

खूब मुनाफा दे रहा है ब्रांड कॉन्‍सेप्‍ट्स का शेयर
पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को ब्रांड कॉन्सेप्‍ट्स का शेयर मूल्य 2 प्रतिशत बढ़कर 657.55 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक महीने में इस शेयर में करीब 34 फीसदी उछल चुका है. पिछले छह महीने में इस शेयर में 98.96 फीसदी की तेजी आई है. यानी इस अवधि में यह शेयर निवेशकों का पैसा दोगुना कर चुका है. वहीं, साल 2023 में अब तक यह शेयर 125 फीसदी मुनाफा इन्‍वेस्‍टर को दे चुका है. अगर हम पिछले एक साल की बात करें तो ब्रॉन्‍ड कॉन्‍सेप्‍ट्स का शेयर इन 12 महीनों में 144 फीसदी उछल चुका है.

सालभर में ढाई गुना बढ़ा पैसा
एक साल पहले ब्रांड कॉन्‍सेप्‍ट्स के शेयर का भाव 269.45 रुपये था. आज यह बढ़कर 657.55 रुपये हो चुका है. अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस मल्‍टीबैगर शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे और अब तक अपने निवेश को बनाए रखा है तो आज उसके निवेश की वैल्‍यू बढ़कर 244,034 रुपये हो चुकी है. यानी उसका पैसा 12 महीने में ही लगभग ढाई गुना बढ़ गया है.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स