हाइलाइट्स
पिछले कारोबारी सत्र में पेटीएम के शेयर लाल निशान में बंद हुए
छोटे लोन कम करने की घोषणा से गिरे कंपनी के शेयर
इश्यू प्राइस से काफी नीचे हैं पेटीएम के स्टॉक
नई दिल्ली. पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशन्स के शेयर पिछले दो कारोबारी सत्रों में औंधे मुंह गिरे. गुरुवार, 7 दिसंबर को पेटीएम स्टॉक में इंट्राडे में 20 फीसदी की गिरावट आई और इसमें लोअर सर्किट लग गया. शुक्रवार को भी पेटीएम के शेयर एनएसई पर लाल निशान में 652.30 रुपये (Paytm Share Price) के स्तर पर बंद हुए. पेटीएम ने 6 दिसंबर को ऐलान किया था कि वह 50,000 रुपये के कम के सेगमेंट में लोन आवंटन को चरणबद्ध तरीके से कम करेगी. इस घोषणा की वजह से ही कंपनी के शेयर धड़ाम हो गए. इस गिरावट के बाद बड़ा सवाल यह है कि क्या निवेशकों को पेटीएम शेयर में अब पैसे लगाने चाहिए या इससे दूर रहना चाहिए?
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशिनेंयल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने इस प्रश्न का उत्तर दिया है. खेमका का कहना है कि इस गिरावट का फायदा निवेशकों को उठाना चाहिए और इसे खरीदारी के मौके के रूप में देखना चाहिए. खेमका का कहना है कि यह बात पेटीएम सहित कई और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) के शेयरों पर भी लागू होती है.
आगे होगा पॉजिटिव असर
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, खेमका का कहना है कि पेटीएम ने हाल में अपनी रणनीति में जो सुधार किया है, उसका सिर्फ उस पर ही नहीं बल्कि अन्य NBFC पर भी पॉजिटिव असर पड़ता दिख रहा है. पेटीएम ने कहा है कि वह 50,000 रुपये के कम के सेगमेंट में लोन आवंटन को चरणबद्ध तरीके से कम करेगी. इसकी जगह कंपनी का फोकस अब 3 लाख रुपये से 7 लाख रुपये वाले लोन सेगमेंट पर होगा.
खेमका का कहना है कि इस रणनीतिक कदम का कंपनी के शेयरों पर नकारात्मक असर हुआ है. पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One 97 Communications Ltd) के शेयरों में इस खबर के बाद 20 फीसदी की गिरावट आई. पेटीएम के शेयर में जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया देखने को मिली. खेमका का कहना है कि बाजार में लालच या भय वाली खबरों पर ऐसी प्रतिक्रिया देना आम है. पेटीएम के शेयर की कीमतों में जो देखा गया, वह जरूरत से कुछ ज्यादा प्रतिक्रिया थी.
सालभर में 1,025 रुपये पर पहुंचने की उम्मीद
खेमका ने कहा कि पेटीएम के नए ऐलान के बाद उन्होंने कंपनी के अर्निंग अनुमानों में बदलाव किया है. हालांकि, इसके बावजूद पेटीएम के स्टॉक पर ब्रोकरेज का पॉजिटिव रुख बरकरार है. खेमका ने कहा, ‘हम पेटीएम को लेकर सकारात्मक रुख बनाए हुए हैं. हमने टारगेट प्राइस भी घटा दिया है. हालांकि, यह अभी भी मौजूदा स्तर से काफी ऊंचे स्तर पर है. हमारा टारगेट प्राइस 1,025 रुपये है, जो हमें एक साल के नजरिए से काफी बढ़त की उम्मीद देता है.”
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Paytm, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 12:17 IST