महिलाएं हर महीने 2000 रुपये का निवेश करें तो कितने साल में हो बन जाएगा 10 और फिर 50 लाख का फंड

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

रिकरिंग खाता खुलवाकर हर महीने 2000 जमा कर सकते हैं.
रिकरिंग पर मौजूदा समय में करीब 7 फीसदी का ब्‍याज मिलता है.
म्‍यूचुअल फंड पर आपको सालाना करीब 12 फीसदी ब्‍याज मिल जाएगा.

नई दिल्‍ली. मिडिल क्‍लास की हाउस वाइफ यानी गृहिणियों के सामने पैसे बचाने के बहुत सीमित विकल्‍प होते हैं. उनकी खुद की आमदनी का कोई जरिया नहीं होने की वजह से बचत का सीधा जरिया भी नहीं होता. लेकिन, कुछ ऐसे तरीके हैं जिन्‍हें अपना एक हाउस वाइफ भी भविष्‍य के लिए मोटा पैसा जुटा सकती है. अगर हर महीने सिर्फ 2000 रुपये का भी निवेश करना शुरू कर दें तो उनके पास भविष्‍य के लिए मोटा फंड तैयार हो सकता है.

ज्‍यादातर महिलाओं और छोटे निवेशकों के मन में सवाल उठता है कि अगर उनके पास हर महीने 2 हजार रुपये निवेश के लिए जुटा भी लिए जाएं तो इससे 10 लाख और फिर 50 लाख बनाने में कितना समय लग जाएगा. हम आपको इसका सरल जवाब देते हैं और निवेश के उन विकल्‍पों के बारे में भी बताते हैं, जहां आप यह लक्ष्‍य आसानी से पूरा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – रेलवे का कमाल! मुंबई से दिल्‍ली और लुधियाना से बिहार तक बिछा दी स्‍पेशल लाइन, ढाई गुना बढ़ जाएगी ट्रेनों की स्‍पीड

क्‍या है सबसे अच्‍छा विकल्‍प
वैसे तो बाजार में निवेश के कई विकल्‍प मौजूद हैं. लेकिन, आपके पास किस्‍तों में ही पैसे जमा करने का ऑप्‍शन है तो फिर विकल्‍प भी सीमित हो जाते हैं. अब आप पोस्‍ट ऑफिस में रिकरिंग खाता खुलवाकर हर महीने 2000 की राशि जमा कर सकती हैं, लेकिन इस पर आपको ब्‍याज काफी कम मिलता है. अमूमन 7 फीसदी से ऊपर ब्‍याज रिकरिंग पर नहीं मिलता. ऊपर से 10 साल से ज्‍यादा के लिए आप खाता खुलवा भी नहीं सकते. दूसरा विकल्‍प है म्‍यूचुअल फंड में सिप के जरिये निवेश करने का. यहां आपको लंबी अवधि में सालाना करीब 12 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल जाता है. इसमें पैसे लगाकर आप आसानी से लक्ष्‍य पूरा कर सकेंगे.

10 लाख बनाने में कितना समय लगेगा
अगर आप म्‍यूचुअल फंड में हर महीने 2000 की सिप शुरू करती हैं तो महज 15 साल में आपके पास 10.09 लाख रुपये का फंड तैयार हो जाएगा. इस दौरान आपकी निवेश की गई राशि सिर्फ 3,60,000 रुपये होगी. बाकी 6.5 लाख रुपये का ब्‍याज ही मिल जाएगा. यानी 2,000 महीने की बचत करके 15 साल में आप 10 लाख से ज्‍यादा का फंड आसानी से तैयार कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – Petrol Diesel Prices : बिहार वालों पर बढ़ा बोझ! महंगा हो गया पेट्रोल, यूपी वालों को मिलेगा सस्‍ता

50 लाख के लिए कितना इंतजार
अगर आप 2,000 की ही सिप का इस्‍तेमाल 50 लाख का फंड तैयार करने के लिए करते हैं तो थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. महज 27 साल और 5 महीने के भीतर आप 50 लाख का आंकड़ा पार कर जाएंगे. यानी आपको 10 लाख जुटाने में जहां 15 साल लग गए. वहीं, अगले 40 लाख बनाने में सिर्फ 12.5 साल का समय लग रहा है. इतना ही नहीं अगर आप इस निवेश को सिर्फ 2.7 साल तक और बनाए रखें तो आपके पास कुल फंड 70,59,828 रुपये का तैयार हो जाएगा.

Tags: Business news in hindi, Investment and return, Mutual fund, Mutual fund investors

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स