Tata ग्रुप का ये स्‍टॉक है लॉस प्रूफ, 10 वर्षों से हर साल दे रहा मुनाफा, इस साल तो कर दिया पैसा डबल

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

पिछले छह महीने में इस शेयर में करीब 70 फीसदी का उछाल आया है.
तीन साल में टाटा ग्रुप का यह शेयर 328 फीसदी का मुनाफा दे चुका है.
पांच साल में ट्रेंट के शेयर ने 721 फीसदी रिटर्न दिया है.

नई दिल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में मौजूद ऐसे स्‍टॉक्‍स की जानकारी आपको जरूर होगी जिन्‍होंने लॉन्‍ग टर्म में मल्‍टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है. लेकिन, क्‍या आपको ऐसे शेयरों की जानकारी है जो साल दर साल निरंतर बढिया रिटर्न निवेशकों को दे रहे हैं. अगर आपको इनके बारे में नहीं पता है तो आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बता रहें हैं, जो लगातार 10 वर्षों से हर साल निवेशक को मुनाफा दे रहा है. किसी भी साल इस लॉस प्रूफ स्‍टॉक ने नेगेटिव रिटर्न नहीं दिया है. यह शेयर है टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड का. कंपनी का बाजार पूंजीकरण इस साल एक लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है. ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd Share) का शेयर ने साल 2023 में अब तक 121 फीसदी रिटर्न दे चुका है.

टाटा ग्रुप (Tata Group) की यह कंपनी वेस्टसाइड, Zudio और ट्रेंट हाइपरमार्केट का संचालन करती है. कंपनी की उपस्थिति रिटेल एपेरल, ब्यूटी प्रोडक्ट और फैशन प्रोडक्‍ट्स में है. 31 मार्च, 2023 तक जारी आंकड़ों के अनुसार, 90 शहरों में 214 वेस्टसाइड स्टोर और 119 शहरों में 352 Zudio स्टोर कंपनी ने स्‍थापित कर लिए थे. यूके की टेस्‍को पीएलसी के साथ मिलकर ट्रेंट हाइपरमार्केट प्राइवेट लिमिटेड 10 शहरों में 63 स्टार स्टोर्स का संचालन भी कर रही थी.

ये भी पढ़ें- एक महीने में पैसे डबल, 6 महीने में किए चार गुना, धांसू मुनाफा दे रहे शेयर को लेकर अब हुआ बड़ा फैसला

इस साल दिया मल्‍टीबैगर रिटर्न
ट्रेंट के शेयर ने साल 2023 में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है. कंपनी का शेयर इस साल अब तक 121 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. पिछले छह महीने में इस शेयर में करीब 70 फीसदी का उछाल आया है. तीन साल में टाटा ग्रुप का यह शेयर 328 फीसदी का मुनाफा निवेशकों को दे चुका है. वहीं, पांच साल में ट्रेंट के शेयर ने 721 फीसदी रिटर्न दिया है.

मुनाफे में 56 फीसदी की वृद्धि
ट्रेंट के चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे शानदार रहे. सितंबर 2023 तिमाही के दौरान ट्रेंट के प्रॉफिट में सालाना आधार (YoY) पर 56 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह 289.6 करोड़ रुपयेर. 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी का कुल राजस्व 59 प्रतिशत बढ़कर 2,891 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एबिटा 73 प्रतिशत बढ़कर 461 करोड़ रुपये हो गया.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Stock market, Tata

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स