शेयर बाजार से पैसा कमाने के लिए जरूरी है कि आप सही शेयरों का चुनाव करें. बाजार के एक्सपर्ट्स सही स्टॉक चुनने में आपकी मदद कर सकते हैं. हम सीएनबीसी-आवाज के हवाले से आपके पास 9 ऐसे शेयर लाए हैं जो 3 एक्सपर्ट्स की पसंद हैं. ये तीन एक्सपर्ट हैं- इक्विनोक्स रिसर्च के पंकज रांदड़, मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री और अरिहंत कैपिटल के रत्नेश गोयल. पहले तीन शेयर पंकज रांदड़, अगले तीन अरुण कुमार और अंतिम तीन रत्नेश गोयल के पसंदीदा शेयर है.
