रिटर्न चाहिए तो मत करना जल्दबाजी, Mutual Fund में 1000 रुपये से बन जाएंगे करोड़पति, फिर होगा पैसा ही पैसा

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

म्यूचुअल फंड में छोटे इंवेस्टमेंट से भी बड़ा प्रॉफिट कमाया जा सकता है.
केवल 1000 रुपये महीने का छोटा इंवेस्टमेंट भी आप कर सकते हैं.
ये आपके रिटायरमेंट या बच्चों की एजुकेशन में मददगार साबिता होगा.

नई दिल्ली. पैसा कमाने की चाह हर किसी की होती है. कुछ लोग इंवेस्ट करने के बाद फटाफट रिटर्न की चाह रखते हैं और ऐसे में उनको घाटे का सामना भी कई बार करना पड़ जाता है. वहीं जब भी म्यूचुअल फंड्स की बात आती है तो लोग लंबे समय में रिटर्न मिलने की बात कह इनसे मुंह फेरने लगते हैं. लेकिन म्यूचुअल फंड में किया गया छोटा सा इंवेस्टमेंट भी एक समय के बाद आपको बड़ा मुनाफा दे सकता है और आप कुछ हजार रुपये ही जमा करवा कर करोड़ाें की रकम पा सकते हैं. सुनने में ये कुछ अजीब और चौंकाने वाला लगे लेकिन हर महीने कुछ-कुछ जमा किया हुआ पैसा आपके रिटायरमेंट तक आपको इतनी बड़ी रकम दे सकता है कि हर तरह की परेशानियों का सामना आप आसानी से कर लेंगे.

दरअसल म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट किए हुए पैसे पर कम रिटर्न मिलता है. जिसके चलते लंबे समय तक इसमें किया गया इंवेस्टमेंट ही बेहतर रिटर्न देता है, लेकिन शेयर मार्केट में पैसा लगाने और पैनी स्टॉक्स के जरिए बड़ा मुनाफा पाने की सोच रखने से ये एक बेहतर विकल्प है. तो आइये आपको बताते हैं कि कम इंवेस्टमेंट के साथ आप कैसे करोड़पति बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें- तगड़ा ब्‍याज, लोन और प्री- मैच्‍योर विड्रॉल की भी सुविधा, क्‍या आप लगाएंगे SBI की इस नई FD स्‍कीम में पैसा?

हर महीने बस छोटी सी बचत
यदि आप पहली बार बचत करने की शुरुआत कर रहे हैं तो 1 हजार रुपये से शुरू कीजिए. म्यूचुअल फंड में यदि 10 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है तो हर 12वें महीने के बाद आपका 1000 रुपये की रकम को 15 प्रतिशत बढ़ाना होगा. यानि हर साल 150 रुपये का इजाफा आपको करना होगा. ऐसे में 13वें महीने में ये 1150 रुपये हो जाएगी. ऐसे ही हर साल इसको 15 प्रतिशत की दर से बढ़ाना होगा. ऐसा यदि आप लगातार 30 साल तक करते हैं तो इसके बाद करीब 1.30 करोड़ रुपये का शानदार फंड तैयार किया गया है.

इसमें एक पेंच ये भी है कि यदि आपको म्यूचुअल फंड में 12 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिल रहा है तो आपको सालाना निवेश में बढ़त 12 प्रतिशत की ही करनी होगी. यानि 1000 रुपये पर 120 रुपये ही हर साल बढ़ेंगे. ऐसा करने पर एक बड़ी रकम 30 साल के अंतराल में तैयार हो जाएगी.

फ्यूचर प्लानिंग में है मददगार
इस तरह की बचत आपके फ्यूचर के लिए काफी मददगार हो सकती है. रिटायरमेंट हो या फिर बच्चों की हायर एजुकेशन या शादी के लिए प्लान करना. ऐसी बचत से एक समय के बाद मिलने वाली एकमुश्त रकम से कई तरह की जरूरतों को आसानी से पूरा किया जा सकता है. हालांकि म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले मार्केट के तहत होने वाले जो‌खिमों को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

Tags: Business news, Business news in hindi, Mutual funds

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स