इस शेयर ने ला दी मुनाफे की सुनामी, 5 सत्रों में 77 फीसदी की तेजी, आज हिट किया 52-वीक हाई

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

बोनस शेयर की रिकार्ड डेट 1 फरवरी तय की गई है.
सालासर टेक्‍नो साल 2021 में भी बोनस शेयर बांट चुकी है.
साल 2022 में कंपनी ने शेयर स्प्लिट किया था.

नई दिल्‍ली. शेयर मार्केट में अगर सही स्टॉक आपके हाथ लग जाएगा तो आपकी किस्मत बदल सकती है. ऐसा ही किस्मत बदलने वाला एक स्टॉक है सालासार टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड (Salasar Techno Engineering Ltd). पिछले पांच कारोबारी सत्रों में ही यह शेयर 77 फीसदी उछल चुका है. आज यानी सोमवार को इंट्राडे में सालासर टेक्‍नो के शेयर 10 फीसदी की तेजी के साथ अपने 52-हफ्ते के नए उच्‍चतम स्‍तर, 132.20 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया. समाचार लिखे जाने तक यह मल्‍टीबैगर स्‍टॉक 8.64 फीसदी की तेजी के साथ 130.58 रुपये के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था.

पिछले एक महीने में सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयर ने निवेशकों की पूंजी दोगुनी से अधिक बढ़ा दी है और इसके शेयर 29 दिसंबर को 65.75 रुपए के लेवल से 132 रुपए के लेवल को पार कर चुके हैं. इस शेयर का 52 वीक के लो लेवल 36.25 रुपए है. पिछले 6 महीने में सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयर ने निवेशकों को ₹50 के निचले स्‍तर से 164 फीसदी का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें- डॉलर, पाउंड भी भरते हैं इस करेंसी के आगे पानी, इस छोटे से देश की मुद्रा का दुनियाभर में है जलवा

बोनस शेयर की ऐलान से तेजी
बाजार जानकारों का मानना है कि सालासर टेक्‍नो शेयर में आई हालिया तेजी की वजह कंपनी द्वारा बोनस शेयर देने की घोषणा है. कंपनी ने एक शेयर पर चार बोनस शेयर देने की घोषणा की है. बोनस शेयर की रिकार्ड डेट 1 फरवरी तय की गई है. सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग ने कहा है कि उसके बोर्ड आफ डायरेक्टर्स ने कन्वर्टिबल वारंट और प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए शेयर जारी करने वाले निवेशकों को भी बोनस शेयर देने की घोषणा की है. सालासर टेक्‍नो इससे पहले साल 2021 में भी बोनस शेयर बांट चुकी है. तब कंपनी ने एक शेयर पर एक बोनस शेयर दिया था. इसके अलावा कंपनी ने साल 2022 में अपने शेयर को दस टुकड़ों में बांटा भी था.

एक महीने में पैसा दोगुना
सालासर टेक्‍नो के शेयर ने निवेशकों को जोरदार मुनाफा दिया है. यह मल्‍टीबैगर शेयर एक महीने में ही करीब 99 फीसदी मुनाफा निवेशकों को दे चुका है. 29 दिसंबर को इस शेयर की कीमत 65.73 रुपये थी जो आज इंट्राडे में 132.20 रुपये तक पहुचं गई. पिछले छह महीनों में सालासर टेक्‍नो का शेयर 160 फीसदी उछला है तो सालभर में इस शेयर में 185 तेजी आई है.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Money Making Tips, Multibagger stock, Stock tips

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स