1 लाख रुपये, 7 महीने का निवेश, मुनाफा 12 लाख से ज्यादा , इस स्टॉक ने बदली निवेशकों की किस्मत

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

राठी स्टील एंड पावर एक मल्टीबैगर शेयर है.
इस शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहे हैं.
हालांकि, यही खूबी इसे खतरनाक भी बनाती है.

नई दिल्ली. स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने के बाद हर कोई चाहता है कि जल्द से जल्द उन्हें तगड़ा रिटर्न मिल जाए. लेकिन बहुत कम ही होते हैं जिनका ये सपना पूरा होता है. ऐसे स्टॉक ढूंढ पाना बड़ा मुश्किल होता है जिसका रिटर्न कम समय में छप्परफाड़ हो. राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड ऐसा ही स्टॉक है. जिसने इसमें 6 महीने पहले 1 लाख रुपये लगाए होंगे आज उनका निवेश 13 लाख रुपये से अधिक का हो गया होगा. राठी स्टील्स ने पिछले 6 महीने में 1250 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है.

इसके शेयरों में सोमवार को भी अपर सर्किट लगा हुआ है. यह शेयर पिछले साल 3 जुलाई को 3.3 रुपये का था. 29 जनवरी को यह शेयर 45.32 रुपये तक पहुंच गया है. यह तब से अब तक इस शेयर की कीमत में 1373 फीसदी की वृद्धि है. अब अगर किसी ने इस शेयर में जुलाई में 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो उसे 30,303 शेयर मिले होंगे. आज उन शेयरों की कीमत 45.32 रुपये के हिसाब से 13.73 लाख रुपये से अधिक हो गई है.

ये भी पढ़ें- गर्त में जा रहा ‘दुष्ट देश’ का शेयर बाजार, संभाले नहीं संभल रहा, अब जारी कर दिया नया फरमान

1 महीने में भी अच्छा रिटर्न
6 महीने छोड़िए केवल 1 महीने में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 45 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है. राठी स्टील्स के शेयर अभी अपने 52 सप्ताह के हाई पर चल रहे हैं. सोमवार को इस शेयर में करीब 2 फीसदी की बढ़त है और खबर लिखे जाने तक इसमें बिक्री रुकी हुई है. हालांकि, इस पूरे महीने राठी स्टील के शेयरों में गिरावट देखी ही नहीं गई है जो निवेशकों को सतर्क रहने के लिए भी संकेत करता है.

कंपनी के बारे में
ग्रो पर मौजूद जानकारी के अनुसार, राठी स्टील की स्थापना 1971 में हुई थी. कंपनी के 51 फीसदी शेयर इसके प्रमोटर्स के पास हैं. रिटेल मार्केट में कंपनी के 40 फीसदी शेयर हैं. कंपनी का मार्केट कैप 139 करोड़ रुपये से अधिक है. राठी स्टील ने आखिरी तिमाही नतीजे सितंबर 2023 में जारी किए थे. तब कंपनी का रेवेन्यू जून तिमाही के मुकाबले 21 करोड़ रुपये घटकर 128 करोड़ रुपये हो गया था. बात करें प्रॉफिट की तो सितंबर 23 तिमाही में कंपनी को 82 लाख रुपये का मुनाफा हुआ था. जबकि जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2 करोड़ रुपये था. उससे पहले मार्च तिमाही में कंपनी को 80 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: BSE Sensex, Multibagger stock, Stock market

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स