Post Office की ये है कमाल की स्कीम, एक बार लगाएं पैसा, इतना मिलेगा ब्‍याज की आराम से कटेगी जिंदगी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

टाइम डिपॉजिट स्‍कीम में 1,2,3 और 5 साल के लिए पैसा लगाया जा सकता है.
पांच साल की टाइम डिपॉजिट में निवेश करने पर टैक्‍स बेनिफिट भी मिलता है.
पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में प्री-मैच्‍योर विड्रॉल सुविधा भी मिलती है.

नई दिल्‍ली. हर व्‍यक्ति अपनी बचत ऐसी जगह लगाना चाहता है जहां से उसे अच्‍छा-खासा रिटर्न तो मिले ही साथ ही उसका पैसा भी सुरक्षित रहे. अगर आपकी चाहत भी कुछ ऐसी ही है तो फिर आपको आपको पोस्‍ट ऑफिस द्वारा चलाई जाने वाली टाइम डिपॉजिट स्कीम (Time Deposit Scheme) में पैसा लगाना चाहिए. इसे सामान्‍य भाषा में डाकघर की एफडी (Post Office FD) भी कहते हैं. पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्‍कीम के एक नहीं कई फायदे हैं. इसमें आम कम पैसों से निवेश कर सकते हैं. पैसा लगाने को कई अवधियां मिलती हैं. साथ ही आपको 6.9 फीसदी से लेकर 7.5 फीसदी तक ब्‍याज भी मिलता है.

टाइम डिपॉजिट स्‍कीम में निवेशक को शॉर्ट टर्म और लॉन्‍ग टर्म इनवेस्‍टमेंट करने का मौका दिया जाता है. इस स्कीम में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसे जमा करा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक अपना खाता खुलवा सकता है. यही नहीं 3 वयस्क मिलकर संयुक्त खाता भी खुलवा सकते हैं. 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के नाम पर माता-पिता भी टाइम डिपॉजिट अकाउंट खोल सकते हैं. न्‍यूनतम निवेश राशि 1,000 रुपये है.

ये भी पढ़ें- इस मिडकैप स्‍टॉक पर देसी-विदेशी सब लट्टू, सालभर में किया पैसा दोगुना, अब भी मुनाफे की बची है खूब गुंजाइस

कितना मिलेगा ब्‍याज
पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में अगर आप एक साल के लिए पैसा लगाते हैं तो आपको 6.9 फीसदी ब्‍यजा मिलेगा. अगर आप दो साल के लिए निवेश करते हैं तो 7 फीसदी ब्‍याज मिलेगा. तीन साल के लिए पैसा लगाने पर 7.10 फीसदी और पांच साल की टाइम डिपॉजिट पर 7.5 फीसदी ब्‍याज निवेशक को दिया जाता है.

मिलेगी टैक्‍स छूट
पोस्ट ऑफिस में 5 साल की अवधि वाले टाइम डिपॉजिट अकाउंट में निवेश की गई राशि पर इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है. हालांकि, इससे कम अवधि वाली डिपॉजिट्स पर टैक्‍स लाभ का छूट नहीं लिया जा रहा है. टाइम डिपॉजिट के मैच्‍योर होने से पहले भी पैसा निकाला तो जा सकता है पर पेनल्टी लगती है.

पांच साल में 5 लाख रुपये बन जाएंगे ₹7,24,974
अगर आप पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में पांच साल के लिए पैसे लगाते हैं तो आपको पांच साल बाद ब्‍याज सहित ₹7,24,974 मिलेंगे. यानी आपको पांच साल में ₹2,24,974 ब्‍याज के रूप में मिलेंगे. इसी तरह अगर आप तीन साल के लिए पैसे लगाते हैं तो आपको टाइम डिपॉजिट के मैच्‍योर होने पर ₹6,17,538 मिलेंगे. इस राशि 500000 रुपये मूलधन और ₹1,17,538 ब्‍याज के होंगे.

Tags: Investment tips, Money Making Tips, Post Office, Small Savings Schemes

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स