Multibagger Stock : बजट के बाद इस शेयर का जोश हाई, एनालिस्‍ट बोले- अभी नहीं रुकेंगे इसके कदम

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

पिछले एक सप्‍ताह में करीब 15 फीसदी उछल चुका है इरेडा शेयर.
एक महीने में इस पीएसयू स्‍टॉक में आ चुकी है 86 फीसदी तेजी.
ब्रोकरेज का अनुमान है कि शेयर में तेजी आगे भी जारी रहेगी.

नई दिल्‍ली. पिछले साल 29 नवंबर को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई कंपनी, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IRDEA) के शेयर लिस्टिंग के बाद से ही लगातार चढ रहे हैं. अब वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक फरवरी को बजट पेश करने के बाद से तो इस शेयर का जोश और हाई हो गया है. बजट वाले दिन इरेडा शेयर 5 की तेजी लिए हुए था. इसी तरह कल यानी शुक्रवार, 2 फरवरी को भी यह शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 195.05 रुपये पर बंद हुआ. यह इस शेयर का नया ऑल टाइम हाई है. इससे एक दिन पहले यानी गुरुवार को भी इरेडा शेयर ने अपना सर्वकालिक उच्‍चतम स्‍तर बनाया था.

बाजार जानकार इरेडा शेयर मे पिछले दो दिनों में आई तेजी की वजह बजट में एक करोड़ परिवारों को रूफटॉप सोलर सिस्‍टम देने की घोषणा करने और इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर सेक्‍टर के लिए फंड आवंटन में 11.10 फीसदी की वृद्धि के ऐलान को मान रहे हैं. इरेडा आईपीओ में निवेशकों को शेयर 32 रुपये में मिला था. शेयर बाजार में इरेडा शेयर 50 रुपये पर लिस्‍ट हुआ था. लिस्टिंग के दिन यह बढत के साथ 60 रुपये पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें- पेटीएम के बाद अब RBI ने निकाली इस बैंक की अकड़! ठोका बड़ा जुर्माना, जानिए क्यों लिया गया यह एक्शन

जारी रहेगी तेजी
लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, बसव कैपिटल के फाउंडर और डायरेक्‍टर संदीप पांडे का कहना है कि सरकार ने बजट में कैपेक्‍स 11.10 लाख करोड़ रुपये रखा है. साथ ही इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर सेक्‍टर के लिए फंड आवंटन में भी 11.10 फीसदी की वृद्धि की है. इससे बैंकिंग, एनर्जी और स्‍टील और अन्‍य मेटल कंपनियों को फायदा होगा. इरेडा ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में काम करती है. कंपनी के फंडामेंटल पहले से ही मजबूत है और बजट में की गई घोषणाओं से इरेडा के शेयर में तेजी आएगी.

कहां तक जाएगा शेयर?
च्‍वाइस ब्रोकिंग के एग्जिक्‍यूटिव डायरेक्‍टर सुमित बगडिया का कहना है कि इरेडा शेयर ने 175 रुपये को अपना बेस लेवल बना लिया है. इसलिए निवेशकों को इस शेयर को होल्‍ड करना चाहिए और 175 रुपये का स्‍टॉप लॉस रखना चाहिए. सुमित का कहना है कि यह पीएसयू स्‍टॉक आने वाले समय में 200 रुपये के पार जा सकता है.

एक महीने में 86 फीसदी तेजी
इरेडा शेयर प्राइस लिस्टिंग के बाद से जबरदस्‍त रिटर्न दे रहा है. पिछले एक महीने में यह शेयर निवेशकों को 86 फीसदी रिटर्न दे चुका है. पिछले एक सप्‍ताह में इस शेयर का रिटर्न करीब 15 फीसदी रहा है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock tips

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स