आईपीओ खुला और पहले ही दिन मिल गई ढाई गुना बोली, पैसा लगाने वाले तगड़े मुनाफे के लिए रहें तैयार

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

पार्क होटल्स के आईपीओ के लिए 7 फरवरी तक लगा सकते हैं बोली.
आईपीओ का इश्यू प्राइस 147-155 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है,
आईपीओ के लिए पहले दिन की जीएमपी में 60 रुपये का मुनाफा दिख रहा है.

नई दिल्ली. होटल चेन ‘द पार्क’ का संचालन करने वाली कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स के आईपीओ को पहले दिन यानी सोमवार को 2.52 गुना बोलियां मिली. करीब 920 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 3,47,61,903 शेयरों की पेशकश की गई है. एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ खुलने के पहले दिन 8,75,33,280 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं.

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 5.70 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 3.24 गुना अभिदान मिला. इसके अलावा पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित खंड को 1.17 गुना अभिदान मिला. इस निर्गम के तहत 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं और 320 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई है.

ये भी पढ़ें- आधार-पैन लिंक नहीं कराने वालों से सरकार को होगी 11000 करोड़ की कमाई, अब तक बटोर लिए 600 करोड़

इश्यू प्राइज
आईपीओ के लिए 147-155 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है. निर्गम से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. इसके पहले कंपनी ने बड़े निवेशकों से 409.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

जीएमपी
पार्क होटल के आईपीओ से निवेशकों की अच्छी कमाई होने की संभावना बढ़ गई है. ग्रे मार्केट में सोमवार सुबह इसका दाम 215 रुपये बताया जा रहा था. इसका मतलब है कि इश्यू प्राइस के ऊपर स्तर पर हर शेयर पर निवेशकों को 60 रुपये का मुनाफा मिल रहा है. संभव है कि जैसे-जैसे लिस्टिंग नजदीक आए ग्रे मार्केटस में इसका भाव और बढ़ता चला जाए. फिलहाल हर शेयर पर 38.71 फीसदी का मुनाफा मिल रहा है. इस आईपीओ में पैसा लगाने वालों के पास अभी 6 और 7 फरवरी का समय है.

(भाषा के इनपुट के साथ)

Tags: Business news in hindi, IPO, Stock Markets

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स