नई दिल्ली. अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश कर ज्यादा ब्याज कमाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने ज्यादा रिटर्न देने वाली अपनी स्पेशल एफडी स्कीम अमृत महोत्सव एफडी (Amrit Mahotsav FD) में निवेश करने की समय सीमा बढ़ा दी है. पहले ये समय सीमा 30 सितंबर को खत्म हो रही थी. अब बैंक ने इस स्कीम में निवेश की समय सीमा 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है.
आईडीबीआई बैंक 375 दिनों और 444 दिनों की दो स्पेशल एफडी अमृत महोत्सव चला रहा है. बैंक इस स्कीम पर सबसे अधिक ब्याज दर दे रहा है. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, अमृत महोत्सव एफडी को फेस्टिव ऑफर को ध्यान में रखते हुए बढ़ा दिया गया है.
अमृत महोत्सव एफडी में 444 दिन की अवधि पर ब्याज
आईडीबीआई बैंक के मुताबिक नियमित ग्राहकों, एनआरआई और एनआरओ ग्राहकों को 444 दिनों के लिए अमृत महोत्सव एफडी योजना में निवेश करने पर 7.15 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. वहीं, इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को 7.65 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. बैंक निवेशकों को इस एफडी को समय से पहले निकालने और बंद करने की भी इजाजत देता है.
अमृत महोत्सव एफडी में 375 दिन की अवधि पर ब्याज
आईडीबीआई बैंक 375 दिनों की अमृत महोत्सव एफडी में निवेश करने वाले बुजुर्गों को 7.65 फीसदी ब्याज दे रहा है जबकि नियमित ग्राहकों, एनआरआई और एनआरओ ग्राहकों को 375 दिनों की एफडी पर 7.10 फीसदी ब्याज दे रहा है. साथ ही बैंक समय से पहले पैसे निकालने या बंद करने का विकल्प भी देता है.
.
Tags: Bank FD, FD Rates, Fixed deposits, IDBI Bank, Money Making Tips
FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 20:14 IST