Hitachi energy share surges 2 percent today turn rs 1 lakh into 3 crore in 3 years – News18 हिंदी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

हिताची एनर्जी घरेलू बाजार में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करा रही है.
पांच महीनों में ही यह शेयर 50 फीसदी मुनाफा निवेशकों को दे चुका है.
तीन साल पहले इस शेयर का रेट केवल 15 रुपये था.

नई दिल्ली. कारोबारी सप्‍ताह के पहले दिन यानी सोमवार को हिताची एनर्जी के शेयरों में तेजी बरकरार है. शुक्रवार को यह मल्‍टीबैग्‍र शेयर तेजी के साथ बंद हुआ था. आज यह शेयर 11 बजे 1.92 फीसदी की तेजी के साथ 4,655.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कंपनी को आयना रिन्‍युबल पॉवर से कांट्रेक्‍ट मिलने के बाद से ही इसके शेयर में तेजी जारी है. पिछले तीन वर्षों में हिताची एनर्जी के शेयर ने छप्‍परफाड़ रिटर्न दिया है और एक लाख रुपये लगाने वाला निवेशक भी करोड़पति बन गया है. पिछले पांच महीनों में ही यह शेयर 50 फीसदी मुनाफा इनवेस्‍टर को दे चुका है. कंपनी के ऑर्डर बुक को देखते हुए बाजार जानकारों का अनुमान है कि आगे भी यह शेयर कमाई कराएगा.

19,359 करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 4800 रुपये है. 52 हफ्ते का निचला स्तर 2840 रुपये है. हिताची एनर्जी लिमिटेड को पहले एबीबी पावर प्रोडक्ट के नाम से जाना जाता था. यह कंपनी साल 2019 में बनाई गई थी. प्रोजेक्ट, डिजाइन और एग्जीक्यूशन में हिताची एनर्जी घरेलू बाजार में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करा रही है. अब कंपनी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट पैकेज पर भी काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- IPO लवर्स के लिए गुड न्यूज़, इस हफ्ते 4 कंपनियां ला रही ऑफर, कब तक लगेगा पैसा, कितना रखना होगा रिजर्व?

निवेशक हो गए मालामाल
हिताची एनर्जी का शेयर निवेशकों को मल्‍टीबैगर रिटर्न दे रहा है. पिछले तीन साल में यह शेयर निवेशकों को 30,595 फीसदी का बंपर रिटर्न दे चुका है. तीन साल पहले इस शेयर का रेट केवल 15 रुपये था, जो अब बढ़कर 4,655 रुपये हो चुका है. पिछले पांच महीनों में ही इस शेयर में 50 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है. 19 अप्रैल को हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड के शेयर इस साल के निचले स्‍तर 3045 रुपए पर थे. इस साल के निचले स्‍तर से अब इस शेयर की कीमत दोगुना से भी ज्‍यादा हो चुकी है.

मिला है बड़ा कांट्रेक्‍ट
राजस्थान के बीकानेर में एक ग्रिड कनेक्शन वाला सोलर पावर प्लांट बनाने के लिए हिताची एनर्जी को आयना रिन्यूएबल्स से कांट्रेक्‍ट मिला है. यह प्रोजेक्ट मार्च 2024 तक पूरा किया जाना है. कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है. कंपनी को बड़ा प्रोजेक्‍ट मिलने के बाद से ही कंपनी के शेयरों में तेजी जारी है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news in hindi, Multibagger stock, Stock market, Stock tips

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स