IPO लवर्स के लिए गुड न्यूज़, इस हफ्ते 4 कंपनियां ला रही ऑफर, कब तक लगेगा पैसा, कितना रखना होगा रिजर्व?

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

आरआर काबेल आईपीओ के जरिए करीब 2000 करोड़ जुटाएगी.
12 तारीख से खुलना शुरू हो जाएंगे इस हफ्ते आईपीओ.
चावडा इंफ्रा होगा इस हफ्ते का सबसे छोटा आईपीओ.

नई दिल्ली. आईपीओ से कमाई की राह देखने वालों के लिए ये हफ्ता कई मौकों से भरा रहने वाला है. इस हफ्ते 4 कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं. अच्छे आईपीओ से अक्सर निवेशकों की तगड़ी कमाई होती है. इसलिए निवेशक आईपीओ की राह देखते रहते हैं. इस हफ्ते जिन 4 कंपनियों के आईपीओ आने हैं उनके नाम इस प्रकार हैं- आर आर काबेल (RR Kabel), समही होटल्स (SAMHI Hotels), जैगल प्रीपेड ओशियन (Zaggle Prepaid Ocean Service), चावडा इंफ्रा (Chavda Infra).

आइए जानते हैं कि इन आईपीओ के लिए तब तक बोली लगाई जा सकती है. आईपीओ में निवेश के लिए न्यूनतम कितना खर्च करना होगा. साथ ही यह भी जानेंगे कि इन आईपीओ का साइज क्या है.

ये भी पढ़ें- 6 महीने में दोगुना किया पैसा! ये स्टॉक लगातार लगा रहा अपर सर्किट, 3800 रुपये का एक शेयर, लोग खरीदने को तैयार

RR Kabel
यह कंपनी इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स बनाती है. इसका आईपीओ 13 सितंबर को खुलेगा. 15 सितंबर तक इसके लिए बोली लगाई जा सकेगी. कंपनी ने प्रति शेयर इश्यू प्राइस 983-1035 रुपये रखा है. 1 लॉट में 14 शेयर रखे गए हैं. अगर आप ऊपरी प्राइज पर बोली लगाते हैं तो न्यूनतम 14490 रुपये निवेश करने होंगे. यह आईपीओ 1963 करोड़ रुपये का है.

SAMHI Hotels
यह आईपीओ 14 सितंबर को खुलेगा. इसके लिए 18 सितंबर तक बोली लगाई जा सकेगी. कंपनी की योजना इससे 1400 करोड़ रुपये जुटाने की है. इसमें फ्रेश इश्यू और ओएफएस दोनों तरह के शेयर शामिल हैं. इस आईपीओ के इश्यू प्राइस के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

ये भी पढ़ें- बिकवाली के मूड में आए विदेशी निवेशक, सितंबर में निकाल लिए 4200 करोड़, क्या खुलते ही गिरेगा बाजार?

Zaggle Prepaid Ocean Service
यह एक फिनटेक कंपनी है. इसका आईपीओ भी 14 सितंबर को खुलेगा. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 563 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसमें 392 करोड़ रुपये रुपये का फ्रेश इश्यू और 171 करोड़ रुपये का ऑफर फोर सेल होगा.

Chavda Infra
इसका आईपीओ 12 सितंबर को खुलेगा. कंपनी आईपीओ के जरिए 43.26 करोड़ रुपये जुटाएगी. आईपीओ का प्राइस बैंड 60-65 रुपये तय किया गया है. यह आईपीओ पूरी तरह फ्रेश इश्यू आधारित होगा. इसके लिए 14 सितंबर तक ही बोली लगाई जा सकेगी.

(Disclaimer: यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशिक की गई है. यदि आप इनमें से किसी भी शेयर में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Earn money, IPO, Share market, Stock market

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स