05
एक निवेशक के तौर पर आप कितने ही चालाक और चतुर क्यों न हों, एक समय ऐसा जरूर आता है जब आपके चुने स्टॉक भी धड़ाम हो जाते हैं. ऐसी सिचुएशन से डरना नहीं, उससे सीखना चाहिए. आपको अपनी गलतियों और खासतौर से अपने नुकसान से सीखना चाहिए. ताकि, आगे ज्यादा सावधानी और सजगता के साथ स्टॉक का चुनाव कर सकें.