हाइलाइट्स
इस बैंक में 38 साल पहले निवेश करने वाले को 3000 गुना रिटर्न मिला है.
1985 में 10 हजार रुपये के स्टॉक की कीमत 300 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है.
इस बैंक ने अभी तक प्रत्यक्ष तौर पर 1 लाख लोगों को रोजगार भी दिया है.
नई दिल्ली. शेयर बाजार में कई कंपनियां निवेशकों को मालामाल बना देते हैं. निफ्टी में ऐसे कई शेयर हैं, जिन्होंने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया. इसी में से एक है कोटक महिंद्रा बैंक का (Kotak Mahindra Bank) शेयर. जो अभी भी अच्छा कारोबार कर रही है. हालांकि शोर्ट टर्म में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर ने अपने निवेशकों को ज्यादा रिटर्न नहीं दिया. लेकिन यदि किसी निवेशक ने लॉन्ग टर्म में इस शेयर में निवेश किया होता तो आज उन्हें जबरदस्त प्रॉफिट मिलता.
अगर आपसे कहें कि इस बैंक में 138 साल पहले निवेश करने वाले को 3000 गुना रिटर्न मिला है तो शायद ही किसी को यकीन होगा. हम बात कर रहे हैं देश के चौथे सबसे बड़े निजी बैंक कोटक महिंद्रा की. इस बैंके के सीईओ और एमडी उदय कोटक ने 2 सितंबर को कंपनी का यह पद छोड़ दिया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे बैंक में साल 1985 में 10 हजार रुपये लगाने वाले निवेशक के स्टॉक की कीमत आज 300 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है. इस बैंक ने अभी तक प्रत्यक्ष तौर पर 1 लाख लोगों को रोजगार भी दिया है.
मुंबई के फोर्ट इलाके में साल 1985 में महज 300 वर्गफीट में 3 कर्मचारियों के साथ इस बैंक की शुरुआत हुई थी. बैंक की ग्रोथ हिस्ट्री इतनी जबरदस्त रही है कि बीते 28 साल में इसका सालाना औसत रिटर्न करीब 28 फीसदी रहा है. बैंक के पास अभी एसेट अंडर मैनेजेमेंट के तहत कुल करीब 4.5 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है. इस बैंक की शुरुआत दोस्तों से 30 लाख रुपये का लोन लेकर की गई थी.
7 रुपये से चलकर 1,700 के ऊपर
कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने शेयरों को जब बाजार में लिस्ट कराया था, तो इसकी शुरुआती कीमत 6.88 रुपये प्रति शेयर थी, जबकि 4 सितंबर 2023 को बैंक के शेयरों की कीमत 1,762.20 रुपये प्रति स्टॉक पर बंद हुई थी. इससे पहले 25 अक्टूबर, 2022 को कोटक बैंक का शेयर 1905 रुपये के भाव पहुंच चुका था.
20 साल पहले मिला बैंकिंग लाइसेंस
कोटक महिंद्रा बैंक ने पहले एक गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के तौर पर काम किया और साल 2003 में रिजर्व बैंक ने उसे बैंकिंग लाइसेंस दिया. यह देश की पहली एनबीएफसी थी, जिसे आरबीआई से बैंक का दर्जा मिला था. फिर इसका नाम बदलकर कोटक महिंद्रा फाइनेंस से कोटक महिंद्रा बैंक कर दिया गया. बैंक बनने के बाद कोटक महिंद्रा ने हर साल अपनी संपत्ति में करीब 125 फीसदी का इजाफा किया है.
.
Tags: BSE Sensex, Business news in hindi, Kotak Mahindra Bank, Nifty50, Share market
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 17:53 IST