हाइलाइट्स
इस फंड की शुरुआत 2005 में हुई थी.
इसका सीएजीआर 16 फीसदी रहा है.
इसका सर्वाघिक निवेश ITC के शेयर में है.
नई दिल्ली. शेयर मार्केट में निवेश करने का ज्यादा सुरक्षित और कम तनाव वाला तरीका है म्यूचुअल फंड्स में पैसा डालना. इसमें रिटर्न आपको भले ही शेयर मार्केट में सीधे पैसा लगाने के बराबर न मिल पाए, लेकिन ऐसा भी नहीं होता कि आपका पैसा नेगेटिव हो जाए. शेयर बाजार में डायरेक्ट लगाया गया पैसे की वैल्यू कम भी हो सकती है या फिर जीरो भी हो सकती है. मगर, म्यूचुअल फंड्स में आपको सिर उतनी चिंता नहीं रहती. म्यूचुअल फंड्स लंबी अवधि में छोटे-छोटे निवेश को बड़ी रकम में बदल देते हैं. ऐसा ही एक फंड है आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंडिया जेननेक्स्ट फंड (Aditya Birla Sun Life India GenNext Fund). कंपनी का दावा है कि इस फंड ने 10,000 रुपये की एसआईपी को 1.1 करोड़ में बदल दिया है.
इस फंड की शुरुआत अगस्त 2005 में हुई थी. इसका कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) 16.20 फीसदी रहा है. अगर तब किसी ने इसमें लंपसम 10,000 रुपये लगाए होते तो आज वह रकम 1.55 लाख रुपये हो गई होती. कंपनी का कहना है कि अगर तब से अब तक इसमें हर महीने 10,000 रुपये डाले गए होते तो वह रकम 1.1 करोड़ रुपये हो गई होती. आपका खुद का निवेश इसमं 21.50 लाख रुपये हुआ होता.
फंड के बारे में
यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है. इस स्कीम में शेयर या उससे संबंधित इस्ट्रूमेंट्स में निवेश किया जाता है. इस स्कीम में उन शेयरों में पैसा लगाया जाता है जिनके बढ़ने का आधार ऐसे युवा हैं जिनके पैसा खर्च की क्षमता ज्यादा है. यह उन कंपनियों में निवेश करती है जिनकी टारगेट ऑडियंस युवा हैं. इस फंड का असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 30 जून तक 3,855.80 करोड़ रुपये था. 2 अगस्त 2023 तक की इसकी नेट एसेट वैल्यू 159.60 रुपये थी.
पोर्टफोलियो में कौन से शेयर
फंड के पोर्टफोलियो में आईटीसी, ICICI बैंक, HDFC बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरेटल, एक्सिस बैंक, मारुति सुजूकी इंडिया, यूनाइटेड स्पिरिट्स, नेस्ले इंडिया और टाटा मोटर्स शामिल हैं. इसके पोर्टफोलियो का सबसे बड़ा हिस्सा 6.88 फीसदी आईटीसी में है.
कंपनी के फंड मैनेजर्स
फंड ने बताया है कि इस स्कीम के लिए फंड मैनेजर्स चंचल खंडेलवाल और धवल जोशी हैं. खंडेलवाल पिछले 15 साल से आदित्य बिड़ला ग्रुप का हिस्सा हैं. वहीं, जोशी के पास इक्विटी रिसर्च और इन्वेस्टमेंट में कुल 15 साल का अनुभव है. आदित्य बिड़ला ग्रुप से जुड़ने से पहले वह सुंदरम म्यूचुअल फंड के साथ थे.
.
Tags: Earn money, Investment and return, Investment tips, Mutual fund
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 13:49 IST