हाइलाइट्स
आप एप्रीकोट ऑयल प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर बंपर कमाई कर सकते हैं.
खुबानी ऑयल जिसे खुबानी कर्नेल ऑयल भी कहा जाता है.
खुबानी ऑयल को दुनिया के कुछ हिस्सों में खाने में भी इस्तेमाल किया जाता है.
नई दिल्ली. आजकल के इस महंगाई के जमाने में हर कोई मोटी कमाई करना चाहता है. ऐसे में अगर आप भी कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जिसमें आपको तगड़ी कमाई हो तो आज हम आपको ऐसा ही एक शानदार आईडिया दे रहे हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं खुबानी का तेल (Apricot Oil) बनाने के बारे में.
इस बिजनेस को शुरू करते ही आपको मोटी कमाई होनी शुरू हो जाएगी. इस बिजनेस में लागत भी बहुत कम है. इसे शुरू करने के लिए आपको एक यूनिट लगानी पड़ेगी. बाजार में हर्बल प्रोडक्ट्स की मांग इन दिनों तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में आप एप्रीकोट ऑयल प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर बंपर कमाई कर सकते हैं.
क्या है खुबानी ऑयल?
खुबानी ऑयल जिसे खुबानी कर्नेल ऑयल भी कहा जाता है. यह बिना खुशबू वाला तेल होता है, जो खुबानी के बीज या कर्नेल से बनाया जाता है. यह तेल काफी हल्का होता है, इसे दुनिया के कुछ हिस्सों में खाने में भी इस्तेमाल किया जाता है. खुबानी कर्नेल ऑयल की दो अलग-अलग किस्में होती हैं. पहला वह जिनका उपयोग कॉस्मेटिक में किया जाता है और दूसरा खाना बनाने में इस्तेमाल किया जाता है.
पैसे के लिए ले सकते हैं लोन
खादी और ग्रामोद्योग आयोग यानी KVIC ने इसकी यूनिट लगाने के लिए एक रिपोर्ट तैयार की है. इसमें बताया गया है कि एप्रीकोट ऑयल प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए कुल 10.79 लाख रुपये की जरूरत पड़ती है. हालांकि इसे आप 2 लाख रुपये से भी शुरू कर सकते हैं. बाकी के पैसे आप लोन के जरिए ले सकते हैं. इस यूनिट को लगाने के लिए आपके पास खुद की या किराए की जगह होनी चाहिए. बता दें कि प्लांट और मशीनरी पर 5 लाख रुपये, फर्नीचर एंड फिक्सर्स पर 1.50 लाख रुपये और वर्किंग कैपिटल के लिए 4.29 लाख रुपये की जरूरत होगी. इस तेल में विटामिन E, विटामिन K और अन्य तत्व पाए जाते हैं. यह तेल आमतौर पर मालिश के लिए जाना जाता है.
होगी मोटी कमाई
KVIC के इस रिपोर्ट के अनुसार, इस बिजनेस से हर महीने आप 60 से 70 हजार रुपये तक कमा सकते हैं. वहीं जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी. खुबानी का तेल सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसे बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इसे लगाने से बालों की लंबाई बढ़ती है. ऐसे में यह बिजनेस आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.
.
Tags: Business at small level, Business from home, Business ideas, Business news, Business news in hindi, Business opportunities, Earn money, Money Making Tips
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 15:29 IST