SIP से अपने बच्चों का फ्यूचर करें सिक्योर, छोटे से निवेश में तैयार होगा लाखों का फंड, यहां समझें पूरी कैलकुलेशन

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

अपने बच्चों का फ्यूचर सिक्योर करने के लिए आप एसआइपी में निवेश कर सकते हैं.
हर महीने 5,000 रुपये निवेश करके 20 साल में 50 लाख का फंड आसानी से तैयार हो जाएगा.
लंबी अवधि में एसआईपी से जो रिटर्न मिलता है उतना किसी दूसरी स्कीम से नहीं मिलता है.

नई दिल्ली. वर्तमान समय में महंगाई तेजी से बढ़ती जा रही है लेकिन उसी अनुपात में लोगों की इनकम नहीं बढ़ रही है. ऐसे में लोग बड़े खर्चों से निपटने के लिए एडवांस में फाइनेंशियल प्‍लानिंग कर रहे हैं. ऐसे में अपने बच्चों के फ्यूचर को लेकर माता-पिता का चिंतित होना जायज है. अगर आप भी अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं तो उनके लिए अभी से फाइनेंशियल प्‍लानिंग करना जरूरी है.

अपने बच्चों का फ्यूचर सिक्योर करने के लिए आप एसआइपी में निवेश कर सकते हैं. अगर आप आप इस फंड में हर महीने छोटा सा निवेश भी करते हैं तो बच्चों के बड़े होने तक उसमें लाखों का फंड तैयार हो जाएगा. इससे बच्चों की पढ़ाई और शादी जैसे बड़े खर्चों के लिए आपको काफी मदद मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे महंगी सब्जियां, एक महीने की सैलरी में भी नहीं आए 1 किलो, सीजन में सिर्फ कुछ दिनों के लिए मिलती

कितना करना पड़ेगा निवेश?
बच्चों का फ्यूचर सिक्योर करने के लिए आप अपनी इनकम और बचत के मुताबिक हर महीने एक निश्चित रकम एसआईपी में निवेश कर सकते हैं. अगर आप हर महीने 5,000 रुपये से निवेश करना शुरू करते हैं, तो जब तक आपका बच्‍चा 20 की उम्र का होगा, उसके लिए 50 लाख तक का फंड आप आसानी से तैयार हो जाएगा. एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक, लॉन्‍ग टर्म में एसआईपी आपको बेहतर रिटर्न दे सकती है क्‍योंकि इसमें आपको कंपाउंड इंटरेस्‍ट का फायदा मिलता है. इसमें आमतौर पर एसआईपी में 12 फीसदी तक का रिटर्न मिल जाता है.

ये रही पूरी कैलकुलेशन
अगर आप बच्‍चे के जन्‍म के साथ ही हर महीने 5,000 रुपये की एसआईपी शुरू कर देते हैं और अगले 20 साल तक उसे जारी रखते हैं तो इस तरह आप कुल 12 लाख रुपये का निवेश कर देते हैं. इस पर अगर आपको कम से कम 12 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलता है तो 20 वर्षों में आपको कुल 37,95,740 रुपये ब्‍याज मिलेगा. वहीं अगर दोनों को मिलाकर देखें तो आपके पास बच्चों के लिए कुल 49,95,740 रुपये का मोटा फंड तैयार हो जाएगा.

जितना लंबा निवेश उतना अधिक रिटर्न
अगर आप इस निवेश को 20 साल की बजाय 25 साल तक जारी रखते हैं तो आपको स्कीम पूरी होने पर कुल 94,88,175 रुपये का फंड मिलेगा. इस तरह आप आसानी से इतना मोटा फंड तैयार कर लेते हैं जो आपको किसी भी दूसरी स्कीम से नहीं मिल सकता है. यहां हमने एसआईपी पर मिलने वाले रिटर्न के एवरेज के हिसाब से कैलकुलेशन की है. कई बार आपको इससे भी ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.

Tags: Business news, Business news in hindi, Mutual funds, Return ratio, Returns of mutual fund SIPs, SIP, Systematic Investment Plan (SIP)

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स