सेफ्टी के साथ मुनाफे के लिए 10 बेस्ट शेयर! लंबी अवधि में आ सकते हैं बड़े काम, आपके पास इनमें से कितने?

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. शेयर मार्केट में निवेश करने वाले ज्यादातर लोग जल्दी-जल्दी पैसा बनाने की फिराक में लगे रहते हैं. यही कारण है कि नए निवेशक शुरुआती सफलता के बाद लगातार निराश होते हैं, क्योंकि हर बार किसी शेयर पर उनका दांव नहीं लगता. नतीजा यह होता है कि अंतत: वे बाजार में निवेश करना ही छोड़ देते हैं. शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग के साथ यह एक बड़ी समस्या है. हालांकि, लॉन्ग टर्म में कुछ बड़े शेयर ऐसे हैं जो शायद ही कभी अपने निवेशकों को निराश करते हों. हम आपको 10 ऐसे लार्ज कैप शेयर के बारे में बता रहे हैं पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) की पसंद है.

01

ICICI Bank- इस शेयर में 120 पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज ने निवेश किया है. इनमें ट्राइवेनटेज कैपिटल- फोक्स्ड कॉर्प लेंडर्स (प्लान-बी) और एमके इन्वेस्टमेंट- कैपिटल बिल्डर शामिल हैं. एनएसई पर शुक्रवार को यह शेयर 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 970.40 रुपये पर बंद हुआ था. (news18)

02

HDFC Bank- इसमें 110 पीएमएस का निवेश है. ट्राइवेनटेज कैपिटल- फोक्स्ड कॉर्प लेंडर्स (प्लान-बी) और एएसके-एफओपी ने इसमें बड़े निवेश वाले पीएमएस हैं. शुक्रवार को यह 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 1561.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. (Image: News18)

03

State Bank of India- इसमें 78 पीएमएस का निवेश है. टर्टल वेल्थ- 212 °, वेल्थ मंत्र और मगध- वैल्यू फोर ग्रोथ का इसमें बड़ा निवेश है. एसबीआई का शेयर शुक्रवार को 1.21 फीसदी की गिरावट के साथ 569.95 पर बंद हुआ था. (News18)

04

Infosys- इसमें 76 पीएमएस का पैसा लगा है. MRG कैपिटल- वैल्थ प्रोटेक्टर और कॉन्सेर्ट इन्वेस्टवैल-लैजेंड का इसमें बड़ा निवेश है. इन्फोसिस का शेयर शुक्रवार को 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 1420.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. (News18)

05

Larsen & Toubro- 71 पीएमएस की इसमें हिस्सेदारी है. सम्वित्ति पीएमएस लॉन्ग टर्म ग्रोथ और एमके इन्वेस्टमेंट- एमके-12 इसमें बड़े निवेश वाले फंड हैं. यह शेयर 1.85 फीसदी की गिरावट के साथ 2638.40 के स्तर पर बंद हुआ था. (फोटो- Reuters)

06

Reliance Industries- यहां 59 पीएमएस का निवेश है. LIC MF फैक्टर एडवांटेज और MRG कैपिटल- वैल्थ एनहांसर ने यहां बड़ा निवेश किया हुआ है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 2468.35 रुपये पर बंद हुए थे. (News18)

07

Axis Bank- 56 पीएमएस के निवेश वाले इस शेयर में चाणक्य कैपिटल- चाणक्यर पीएमएस, ट्राइवेंटेज कैपिटल- फोक्स्ड कॉर्प लैंडर्स (प्लान-बी) का बड़ा निवेश है. एक्सिस बैंक के शेयर 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 983.10 रुपये पर बंद हुए थे. (news18)

08

ITC- इस शेयर में भी 56 पीएमएस का निवेश है. कार्नेलियन कैपिटल- YNG स्ट्रेटजी और IDFC नियो- इक्विटी का इसमें बड़ा निवेश है. आईटीसी के शेयर शुक्रवार को 1.67 फीसदी की गिरावट के साथ 443.35 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे.(ITC)

09

Bharti Airtel- इस टेलीकॉम शेयर में 50 पीएमएस का निवेश है. बड़े निवेश वाले पीएमएस में जैनम शेयर कंसल्टेंट- भारत 5T और ICICI प्रूडेंशियल- लार्ज कैप पोर्टफोलियो शामिल है.(Image- ShutterStock)

10

Titan Company- इसमें 48 पीएमएस का पैसा लगा है. MRG कैपिटल- वेल्थ प्रोटेक्टर और मार्सेलस- कंसिस्टेंट कंपाउंडर्स का इसमें बड़ा निवेश है. (Image- moneycontrol)

11

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स