हाइलाइट्स
एक महीने में इस शेयर में करीब 37 फीसदी की तेजी आई है.
6 महीने में इस शेयर ने निवेशकों को 354 फीसदी रिटर्न दिया है.
पांच साल में इस शेयर ने 1,835 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है.
नई दिल्ली. शेयर बाजार में आपका कौन-सा शेयर मालामाल बना दे , कुछ कहा नहीं जा सकता. बाजार में कई चवन्नी शेयरों ने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है. ऐसा ही एक शेयर टेलरमेड रिन्यूएबल्स (Taylormade Renewables Share) है, जिसने एक साल में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है. एक साल पहले ‘लप्पू सा’ नजर आने वाले इस शेयर में जिस किसी ने भी पैसा लगाया, आज वो पैसों से ‘हाथ धो’ रहा है. 23 अगस्त 2022 को टेलरमेड के शेयर की कीमत मात्र 12.87 रुपये थी और एक साल बाद 17 अगस्त, 2023 को यह शेयर 719 रुपये पर पहुंच गया. तीन साल में इस शेयर ने 13000 फीसदी छलांग लगाई है. 26 अगस्त, 2020 को इसकी कीमत 4.50 रुपये थी.
आज यानी 25 अगस्त, 2023 का यह मल्टीबैगर शेयर बीएसई पर 599.95 रुपये पर समाचार लिखे जाने तक कारोबार कर रहा था. टेलरमेड रिन्यूएबल्स रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रदान करती है. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की सालाना आय सालाना आधार पर 226 फीसदी बढ़ी है. वहीं, इस अवधि में कंपनी के मुनाफे में भी वार्षिक आधार पर 1094 फीसदी बढ़ा है. कंपनी के शेयरों में हाल के दिनों में आई तेजी के पीछे कंपनी को मिला एक बड़े ऑर्डर का हाथ है. कंपनी को आंध्र प्रदेश सरकार से 159 करोड़ का एक प्रोजेक्ट मिला है. इसके तहत कंपनी जल निकासी नेटवर्क सीवेज उपचार संयंत्र (एसटीपी) और डब्ल्यूटीपी का निर्माण करेगी.
अगस्त में पहुंचा 52-वीक हाई पर
इस महीने यानी अगस्त, 2023 में ही टेलरमेड रिन्यूएबल्स के शेयर ने अपना 52-वीक हाई स्तर 719 रुपये छूआ. 17 अगस्त को यह शेयर अपने एक साल के उच्चतम स्तर पर था. हालांकि, उसके बाद इस शेयर में करीब 120 रुपये प्रति शेयर की गिरावट आई है और अब यह 600 रुपये के आसपास बीएसई पर ट्रेड कर रहा है.
पिछले एक महीने में इस शेयर में करीब 37 फीसदी की तेजी आई है. पिछले 6 महीने में इस शेयर ने निवेशकों को 354 फीसदी रिटर्न दिया है. साल 2023 में यह स्टॉक अब तक 1,550 फीसदी उछल चुका है. इसी तरह एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को 4,340 फीसदी मुनाफा दिया है. पांच साल में इस शेयर ने 1,835 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है.
सालभर में 1 लाख रुपये के बना दिए 44 लाख
एक साल पहले जिन निवेशकों ने टेलरमेड रिन्यूएबल्स के शेयरों में पैसे लगाए थे, उनके अब वारे-न्यारे हो चुके हैं. एक साल पहले अगर किसी व्यक्ति ने इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे और अपने निवेश को बनाए रखा है, तो अब उसके एक लाख रुपये बढ़कर 4,440,784 लाख हो चुके हैं. आज से एक साल पहले 26 अगस्त 2022 को इस शेयर की कीमत 13.51 रुपये थी जो अब बढ़कर 599.95 रुपये हो चुकी है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 14:48 IST