20 की उम्र से बचाना शुरू करें ₹500 महीना, रिटायरमेंट तक बन जाएंगे 60 लाख, अमीरी देखकर लोग पूछेंगे तरीका

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

हर महीने 500 का निवेश करते हैं तो हर साल आपका निवेश 6000 रुपये होगा.
इस तरह, 40 साल तक आप कुल 2.40 लाख रुपये का निवेश सिप में करेंगे.
मेच्‍योरिटी तक आपकी कुल रकम बढ़कर 59,41,210 रुपये हो जाएगी.

नई दिल्‍ली. पैसे कमाने और जुटाने के दुनिया में दर्जनों तरीके हैं. अगर आप 100 एक्‍सपर्ट से पूछेंगे तो उनमें से 99 आपको कड़ी मेहनत का सबक देंगे, लेकिन हम आपको बिना मेहनत के ही अमीर बनने का रास्‍ता बता रहे हैं. बस आपको धैर्य और अनुशासन बनाए रखना होगा. अगर 20 साल की उम्र से ही आप इन दोनों नियमों का सही ढंग से पालन करते हैं तो रिटायरमेंट तक आपके पास इतना पैसा होगा कि लोग आपसे अमीर बनने का तरीका पूछने लाइन लगाकर आएंगे.

दरअसल, आपको सिर्फ इतना करना होगा कि हर महीने म्‍यूचुअल फंड में सिप के जरिये 500 रुपये जमा करने होंगे. बस इस सिलसिले को आप कभी तोड़ना नहीं और लगातार 40 साल तक हर महीने 500 रुपये सिप में डालते रहेंगे तो रिटायरमेंट तक एक बड़ा अमाउंट तैयार हो जाएगा. मेच्‍योरिटी पर मिलने वाली रकम देखकर आपको यकीन भी नहीं होगा कि इतना पैसा कैसे बन गया.

investment tips, investment in mutual fund, investment in sip mutual fund, systmetic investment plan, compund interest, power of compund interest, retirement fund, sip retirement fund

सिप के जरिये हर महीने पैसे लगाने होते हैं.

गणित देखकर चमक उठेंगी आंखें
अगर आप 20 साल की उम्र में सिस्‍टमेटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (सिप) के जरिये हर महीने 500 रुपये का निवेश शुरू करते हैं तो हर साल आपका निवेश 6000 रुपये होगा. इस तरह, 40 साल तक आप कुल 2.40 लाख रुपये का निवेश सिप में करेंगे. इस निवेश पर आपको हर साल करीब 12 फीसदी का भी रिटर्न मिलता है, जो सिप में आसानी से मिल ही जाता है तो मेच्‍योरिटी तक आपका कुल रिटर्न 57,01,210 रुपये होगा. यानी आपकी कुल रकम 59,41,210 रुपये हो जाएगी.

तो देखा आपने, धैर्य के साथ किया गया बूंद भर निवेश भी धीरे-धीरे करके पैसों का सागर बन गया. वैसे आपको यकीन भी नहीं होता कि 2.40 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 60 लाख बन जाएगा. लेकिन, सिप के जरिये पैसे लगाने और चक्रवृद्धि ब्‍याज की ताकत ने आपकी छोटी सी रकम को लाखों का फंड बना दिया है.

investment tips, investment in mutual fund, investment in sip mutual fund, systmetic investment plan, compund interest, power of compund interest, retirement fund, sip retirement fund

एकमुश्‍त निवेश करने पर कंपाउंड इंट्रेस्‍ट काफी ज्‍यादा हो जाएगा.

अगर एकमुश्‍त लगा दिया इतना पैसा तो…
अभी तो आपने बूंद-बूंद से नोटों का घड़ा भरते देखा है, तो सोचिए अगर आप इसमें एक गिलास भरकर नोट डाल दीजिए तो रिटर्न में कितना मिलेगा. इसकी बानगी भी एक कैलकुलेशन से देख लीजिए. अगर आप 2.40 लाख रुपये एकमुश्‍त म्‍यूचुअल फंड में डाल देते हैं तो आपको 40 साल में इतना रिटर्न मिलेगा कि सोचा भी नहीं होगा. दरअसल, एकमुश्‍त 2.40 लाख रुपये के निवेश पर आपको 12 फीसदी की दर से 2,20,92,233 रुपये का रिटर्न मिलेगा. इस तरह मेच्‍योरिटी पर आपकी कुल रकम बढ़कर 2,23,32,233 रुपये हो जाएगी.

Tags: Business news in hindi, Interest Rates, Mutual fund, Returns of mutual fund SIPs, Systematic Investment Plan (SIP)

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स