How to become a crorepati with PPF investment before getting retire know how much you need to put every year – News18 हिंदी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

PPF पर सरकार अब 7.1 फीसदी ब्‍याज दे रही है.
पीपीएफ में निवेशक को चक्रवृद्धि ब्‍याज मिलता है.
पीपीएफ खाता 500 रुपये की राशि से भी खुल जाता है.

नई दिल्‍ली. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) देश में एक सुरक्षित निवेश योजना माना जाता है. बढ़िया ब्‍याज और इसमें किए गए निवेश, मिलने वाले ब्‍याज और मैच्‍योरिटी राशि पर कोई टैक्‍स नहीं लगने के कारण पीपीएफ लोकप्रिय निवेश योजना बनी है. अगर पीपीएफ में सही तरीके से लगातार निवेश किया जाए तो रिटायरमेंट के वक्त इसमें पैसा लगाने वाले के हाथ में करोड़ों रुपये का टैक्स फ्री फंड होगा. पीपीएफ में पैसे पर चक्रवृद्धि ब्‍याज मिलता है. कंपाउंडिंग की यही ताकत इसमें लगाए गए पैसे को दिन-रात बढ़ाती है. फिलहाल पीपीएफ खाते में जमा रकम पर 7.1 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है.

पीपीएफ खाता कोई भी भारतीय खुलवा सकता है. प्रति वर्ष कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये तक इस खाते में जमा करवाए जा सकते हैं. इस रकम का ब्याज़ हर वित्त वर्ष के आखिरी दिन खाते में जोड़ दिया जाता है. पीपीएफ खाता 15 साल में मैच्‍योर होता है. लेकिन, खाते की अवधि मैच्‍योरिटी के बाद भी पांच-पांच साल के लिए बढ़ाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें- कब और कितना बढ़ेगा DA? आ गया बड़ा अपडेट, कर्मचारी को खुश करने वाली खबर आने में अब नहीं बचे ज्‍यादा दिन

कैसे आप बनेंगे करोड़पति?
पीपीएफ में पैसा लगाकर अगर कोई रिटायरमेंट के वक्‍त करोड़ों रुपये का फंड जमा करना चाहता है, तो उसे 25 वर्ष की आयु में PPF खाता खुलवाकर हर वर्ष 1 अप्रैल को अपने खाते में डेढ़ लाख रुपये जमा करवाने होंगे. ऐसा करने पर 7.1 फीसदी की ब्‍याज दर से अगले साल 31 मार्च को PPF खाते में 10,650 रुपये ब्‍याज के रूप में जमा होंगे. 1 अप्रैल को शुरू होने वाले अगले वित्तवर्ष के पहले दिन उसके खाते में 1,60,650 रुपये हो जाएंगे.

खाता खोलने के दूसरे वित्त वर्ष में जमा करवाए गए डेढ़ लाख रुपये जुड़ने पर यह रकम बढ़कर 3,10,650 रुपये हो जाएगी. दूसरे साल खाताधारक को 3,10,650 रुपये की रकम पर ब्याज 22,056 रुपये ब्‍याज मिलेगा. इसी तरह निवेशक हर वर्ष 1 अप्रैल को खाते में डेढ़ लाख जमा करवाता रहे तो मैच्‍योरिटी के 15 साल पूरे होने पर पीपीएफ खाते में 40,68,209 रुपये हो जाएंगे. इनमें से 22,50,000 रुपये मूल राशि और 18,18,209 रुपये ब्‍याज के होंगे.

ये भी पढ़ें- 3 अच्छे कारणों से पॉपुलर हो रहा न्यू टैक्स रिजीम, साढ़े 5 करोड़ से अधिक टैक्सपेयर्स ने लगाया गले!

बढ़ानी होगी मैच्‍योरिटी
25 साल की आयु से निवेश कर रहा निवेशक खाते की मैच्‍योरिटी पर 40 साल का हो जाएगा. उसे खाता पांच साल के लिए बढ़वाना होगा. मैच्‍योरिटी पीरियड बढ़वाकर फिर उसे हर साल लगातार डेढ़ लाख रुपये निवेश करना होगा. निवेशक के 45 साल के होने तक खाते में कुल जमा राशि 66,58,288 रुपये हो जाएगी.

अब फिर उसे खाते को पांच साल के लिए विस्तार देना होगा. 45 से 50 साल की उम्र के दौरान भी निवेश का पुराना रूटीन बरकरार रखने पर खाताधारक की 50 वर्ष की आयु होने पर उसके PPF खाते में कुल रकम 1,03,08,014 रुपये हो जाएगी. इसके बाद उसे एक बार फिर पांच साल के लिए मैच्‍योरिटी बढ़ाने पर खाताधारक 55 साल का होने तक डेढ़ लाख रुपये हर साल निवेश कर पाएगा. पांच साल बाद यानी निवेशक के 55 साल का होने पर उसके खाते में 1,54,50,910 रुपये हो चुके होंगे.

2 करोड़ से ऊपर होगा फंड
इस बार पीपीएफ खाते का आखिरी एक्सटेंशन हासिल करना होगा और हर साल लगातार निवेश करने के बाद जब PPF खाता परिपक्व होगा, यानी जब खाताधारक 60 साल का होगा, तब उसके खाते में कुल जमा राशि 2,26,97,857 रुपये होगी. इसमें अकाउंट होल्‍डर का कुल निवेश 52,50,000 रुपये होगा इस निवेश पर मिले ब्‍याज की रकम 1,74,47,857 रुपये होगी.

Tags: Business news in hindi, How to be a crorepati, Investment tips, Money Making Tips, PPF

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स