HDFC Bank Vs SBI Vs ICICI Bank: आरडी कराने पर आपको किस बैंक में मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा, चेक करें दरें

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. अगर आप अपने निवेश पर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते तो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के साथ-साथ रेकरिंग डिपॉजिट (RD) में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं. अगर आप एकमुश्त रकम के साथ निवेश करना चाहते हैं, तो एफडी में पैसा लगा सकते हैं. अगर आप हर महीने अपने इनकम के आधार पर निवेश करना चाहते हैं तो रेकरिंग डिपॉजिट में निवेश कर सकते हैं.

क्या होता है रेकरिंग डिपॉजिट
रेकरिंग डिपॉजिट के तहत जमाकर्ता को अपनी इनकम की एक निश्चित राशि हर महीने एक निश्चित अवधि के लिए जमा करनी होती है. मैच्योरिटी के बाद जमाकर्ता को रिटर्न के रूप में मूलधन के साथ ब्याज की रकम भी मिलती है.

ये भी पढ़ें- चेक के पीछे क्यों कराए जाते हैं साइन, नहीं किया तो क्या बिगड़ेगा, हर दूसरे दिन बैंक जाने वाले भी नहीं जानते!

एचडीएफसी बैंक की आरडी दरें 
एचडीएफसी बैंक 6 महीने की अवधि पर 4.50 फीसदी के बीच ब्याज देता है. वहीं 9 महीने, 12 महीने और 15 महीने के लिए दी जाने वाली ब्याज दर क्रमशः 5.75 फीसदी, 6.60 फीसदी और 7.10 फीसदी है. 24 महीने, 27 महीने, 36 महीने, 39 महीने, 48 महीने, 60 महीने, 90 महीने और 120 महीने की अवधि के लिए, एचडीएफसी बैंक 7 फीसदी ब्याज दर प्रदान करता है.

एसबीआई की आरडी दरें
एसबीआई एक साल से दस साल तक की अवधि के लिए रेकरिंग डिपॉजिट पर 6.80 फीसदी से 7 फीसदी तक की ब्याज दरें प्रदान करता है. एसबीआई में मिनमम मंथली डिपॉजिट 100 रुपये और इसके गुणकों में शुरू होता है. वहीं अगर आप अपनी आरडी की किश्त भरने में देर कर देते हैं तो इस पर आपको जुर्माना देना होगा. वहीं अगर आप लगातार 6 किश्तें मिस कर देते हैं तो आपका अकाउंट समय से पहले बंद कर दिया जाएगा.

आईसीआईसीआई बैंक की आरडी दरें
आईसीआईसीआई बैंक आम नागरिकों के लिए 4.75% से 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5.25 फीसदी से 7.50 फीसदी के बीच ब्याज दर ऑफर करता है. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक आरडी डिपॉजिट 6 महीने से लेकर 10 साल तक उपलब्ध रहेगी.

Tags: Bank FD, FD Rates, Fixed deposits, Hdfc bank, ICICI bank, Money Making Tips, Sbi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स