गैस एजेंसी है हर मौसम में कमाई की गारंटी, कैसे शुरू करें ये बिजनेस, कितना आएगा खर्च, यहां है सारी डिटेल

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

गैस एजेंसी लेने के लिए उम्र 21 से अधिक और 60 से कम होनी चाहिए.
आवेदक का 10वीं कक्षा तक पढ़ा होना जरूरी है.
कई आवेदकों में से कुछ लोगों को लाइसेंस देने के लिए चुना जाता है.

नई दिल्ली. रसोई गैस की मांग हमेशा बनी रहती है. सर्दी-गर्मी-बरसात किसी मौसम में इसकी डिमांड घटती नहीं है. एलपीजी गैस सिलिंडर बेचने पर मार्जिन भी अच्छा मिलता है. इसलिए यह एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है. हालांकि, इसके लिए रकम थोड़ी ज्यादा लगती है लेकिन यह काम लोन लेकर आराम से पूरा किया जा सकता है. एक बार आपका बिजनेस चल गया उसके बाद आपको पैसों की कोई कमी नहीं होगी.

आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे एक गैस एजेंसी खोल सकते हैं. इसके लिए कहां आवेदन करना होता है, कितना खर्च आता है और किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है. यहां आपको गैस एजेंसी शुरू करने के हर प्रमुख चरण की जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- क्‍या है विश्‍वकर्मा कौशल सम्‍मान योजना जिसका पीएम मोदी ने किया है जिक्र, नई स्‍कीम का किसे होगा लाभ?

4 तरह के डिस्ट्रीब्यूटर
एलपीजी गैस एजेंसी के लिए डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेनी होती है. यह 4 तरह की होती है. अर्बन, रूर्बन, ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रीय वितरक. आपको आवेदन करने से पहले यह पता होना चाहिए आप जहां एजेंसी लगाना चाह रहे हैं वह इलाका कहां आता है. इसके लिए आप इलाके का सर्वे करा सकते हैं. इसी के आधार पर आपको एजेंसी के लिए लाइसेंस मिलेगा.

लाइसेंस लेने के लिए ये शर्तें पूरी करना जरूरी
आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच की होनी चाहिए. आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 10वीं पास होना चाहिए. उसके परिवार का कोई भी सदस्य किसी ऑयल मार्केटिंग कंपनी (IOCL, HPCL आदि) का कर्मचारी नहीं होना चाहिए. गैस के लिए आवेदन करने में 10 हजार रुपये का शुल्क लगेगा. हालांकि, केवल इस शुल्क से काम नहीं चलेगा. इसके लिए आपके पास रिजर्व में 15 लाख रुपये होने चाहिए. यह पैसा गोदाम व एजेंसी कार्यालय बनाने में खर्च होगा.

कौन सी कंपनियां देती हैं डिस्ट्रीब्यूटरशिप
आपको भारत गैस, इंडेन गैस और एचपी गैस से डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए आवेदन करना होगा. ये तीनों ही सरकारी कंपनिया हैं. गौरतलब है कि जब यह कंपनियां डिस्ट्रिब्यूटरशिप बांट रही होती हैं तब इसके लिए अखबारों व अन्य मीडिया माध्यमों से इश्तिहार देती हैं. इन इश्तहारों का ध्यान रखें. जब कंपनियां नोटिफिकेशन जारी करती हैं तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

कैसे मिलता है लाइसेंस
आपको सबसे पहले https://www.lpgvitarakchayan.in/ पर खुद को रजिस्टर करना होता है. इसके बाद आपको प्रोफाइल बनाना होगा. कंपनियां आवेदक का इंटरव्यू भी ले सकती हैं. इंटरव्यू में पास होने के बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी की जांच की जाती है. सभी तरह की छानबीन के बाद आपको लेटर ऑफ इंटेट दिया जाता है. इसके बाद आपको जिस कंपनी से डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेनी है वहां सिक्योरिटी जमा करनी होगी. इसके बाद आपके नाम पर गैस एजेंसी अलॉट हो जाएगी.

Tags: Business ideas, Business news in hindi, Earn money, LPG Gas Cylinder

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स