03
जैसे-जैसे इकोनॉमी की सेहत सुधर रही है, बैंक निवेश के लिए बेहतर दांव साबित हो रहे हैं. हेल्दी पीसीआर, मजबूत कैपिटलाइजेशन, मजबूत लाइबिलिटी फ्रेंचाइजी और एसेट क्वालिटी आउटलुक में सुधार के चलते भारतीय स्टेट बैंक (SBI) पर ब्रोकरेज का कुछ अधिक भरोसा है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने एसबीआई के शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए इसका टार्गेट प्राइस 715 रुपये तय किया है. यह इसके मौजूदा लेवल 590.60 से 21 फीसदी ज्यादा है.