हाइलाइट्स
SBI की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम अमृत कलश में ज्यादा ब्याज मिलता है.
इसमें निवेश करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2023 है.
इस एफडी स्कीम में हर माह, 3 महीने और 6 महीने के आधार पर ब्याज मिलता है.
SBI Amrit Kalash Scheme: अगर आप सुरक्षित और स्थिर रिटर्न के लिए बैंक एफडी कराते हैं तो एसबीआई की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने का आपके पास आखिरी मौका है, क्योंकि 15 अगस्त को एसबीआई की ज्यादा ब्याज देने वाली यह एफडी बंद होने जा रही है. खास बात है कि देश के इस सबसे बड़े सरकारी बैंक की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम अमृत कलश में आम ग्राहकों को 7.1 फीसदी इंटरेस्ट मिलता है और वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 प्रतिशत का ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्पेशल एफडी स्कीम अमृत कलश की अवधि 400 दिनों की है. भारतीय स्टेट बैंक ने इस साल 12 अप्रैल को यह एफडी स्कीम लॉन्च की थी. लॉन्चिंग के बाद से इस योजना की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाया जा चुका है. हालांकि, अब इसमें निवेश करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2023 है.
आसान है निवेश का तरीका
अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक की इस स्पेशल एफडी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो एसबीआई की किसी भी शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आप इंटरनेट बैंकिंग और योनो ऐप के जरिए भी आसानी से एफडी करा सकते हैं. भारतीय स्टेट बैंक की इस स्पेशल एफडी स्कीम में हर माह, 3 महीने और 6 महीने के आधार पर ब्याज दिया जाता है. इंटेरस्ट को टीडीएस से घटाकर अकाउंट में जमा कर दिया जाता है. अमृत कलश एफडी स्कीम में प्रीमेच्योर और लोन की सुविधा भी शामिल है.
वहीं, IDBI बैंक भी 375 और 444 दिनों के लिए अमृत महोत्सव एफडी स्कीम चला रहा है. यह फिक्स्ड डिपॉजिट योजना भी 15 अगस्त 2023 तक वैध है. 444 दिनों की अमृत महोत्सव एफडी योजना में ग्राहकों को 7.15 फीसदी ब्याज मिल रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 7.65 प्रतिशत है.
बता दें कि पिछले डेढ़ वर्ष में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के चलते बैंकों ने भी अपनी विभिन्न बचत योजनाओं पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं. एफडी से लेकर सेविंग और रेकरिंग अकाउंट तक में इंटरेस्ट इस समय काफी अच्छा मिल रहा है. कुछ प्राइवेट और स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर 9 फीसदी तक ब्याज दे रहे हैं.
.
Tags: Bank FD, FD Rates, SBI Bank, State Bank of India
FIRST PUBLISHED : August 01, 2023, 18:34 IST