Multibagger stock tanla platforms convert 25 thousands into crore in 10 year – News18 हिंदी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

पिछले एक महीने में मल्‍टीबैगर तानला प्‍लेटफार्म का शेयर 17.42 फीसदी उछला है.
6 महीनों ने इस शेयर ने निवेशकों को करीब 90 फीसदी मुनाफा दिया है.
पांच साल में इस शेयर का दाम 3,000 फीसदी उछल चुका है.

नई दिल्ली. शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले निवेशक अगर धैर्य रखें, तो वह यहां से पैसा बनाकर ही जाते हैं. लेकिन, अगर कोई निवेशक यहां से फटाफट अमीर होना चाहता है, तो उसकी यह चाहत उसे बड़ा नुकसान भी करा सकती है. स्‍टॉक मार्केट ने हमेशा लॉन्‍ग टर्म निेवशकों को शानदार रिटर्न दिया है. कुछ साल पहले कुछ शेयरों की कीमत कुछ रुपये थी और पेनी स्‍टॉक कहलाते थे, उनका भाव भी कई गुणा बढ़ गया है. निवेशकों के वारे-न्‍यारे करने वाले शेयरों की लिस्‍ट में तानला प्लेटफार्म (Tanla Platforms Share) स्‍टॉक का नाम भी शामिल है. पिछले दस वर्षों में ही यह शेयर 3 रुपये से 1197 रुपये तक पहुंच गया है.

सोमवार 31 जुलाई को इस शेयर में गिरावट दर्ज की गई और यह 2 फीसदी की गिरावट आई और यह एनएसई पर यह 1197 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि, पिछले एक महीने में मल्‍टीबैगर तानला प्‍लेटफार्म का शेयर 17.42 फीसदी उछला है. पिछले छह महीनों ने इस शेयर ने निवेशकों को करीब 90 फीसदी मुनाफा दिया है तो साल 2023 में अब तक यह शेयर 67 फीसदी चढ़ चुका है. पांच साल पहले इस शेयर में पैसा लगाने वाले निवेशकों को अब तक करीब 3,000 फीसदी रिटर्न मिल चुका है.

ये भी पढ़ें- Tata Technologies IPO : न लॉन्‍च डेट घोषित, न प्राइस बैंड का पता, फिर भी ग्रे मार्केट में गदर मचा रहे हैं शेयर

क्या करती है कंपनी?
तानला प्लेटफार्म कंप्यूटर सॉफ्टवेयर बनाती है. कंपनी एडवांस टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट्स डेवलप और डिलीवर करती है. चालू वित्‍त वर्ष की पहली में तिमाही आधार पर कंपनी की आय करीब 9 फीसदी की दर से बढ़ी है. पिछली 7 तिमाही में यह सबसे ज्यादा ग्रोथ है. तानला प्लेटफॉर्म का मुनाफा 12.57 फीसदी बढ़कर 136 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

26 हजार लगाने वाला बना करोड़पति
तानला प्लेटफार्म (Tanla Platforms) के शेयर सोमवार को 1,197 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं. आज से करीब 10 साल पहले 26 जुलाई 2013 को तानला के शेयर करीब 3 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. अगर किसी निवेशक ने आज से दस साल पहले अगर किसी निवेशक ने इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक में 26 हजार रुपये लगाए थे और अपने निवेश को अब तक बनाए रखा है, तो आज उसके निवेश का मूल्‍य 1,03,74,000 रुपये हो चुका है. मतलब वो अब करोड़पति हो चुका है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market, Stock tips

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स