हाइलाइट्स
गिफ्ट बास्केट एक टोकरी होती है जिसमें अलग-अलग तरह की चीजें रखी जाती है.
लोग खुशी के मौके पर एक दूसरे को देने के लिए गिफ्ट बास्केट बनवाते हैं.
गिफ्ट बास्केट के बिजनेस को शुरू करने में लागत काफी कम आती है.
Business Idea: आज के जमाने में साइड इनकम किसे नहीं चाहिए? सब चाहते हैं कि मेन धंधे के अलावा कहीं और से भी कुछ पैसा आ जाए. इसलिए ही सब साइड बिजनेस करते हैं या फिर साइड बिजनेस शुरू करने की बात करते हैं. अगर आप भी नौकरी के साथ खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको साइड इनकम के लिए यह शानदार बिजनेस आईडिया काफी पसंद आएगा. आप अपने घर से ही गिफ्ट बास्केट का बिजनेस (Gift Basket Business) शुरू कर सकते हैं. गिफ्ट बास्केट का बिजनेस करने वाले इन दिनों अच्छा-खासा पैसा छाप रहे हैं.
गिफ्ट बास्केट के बिजनेस की सबसे खास बात ये हैं कि इसे शुरू करने में लागत काफ़ी कम आती है और इस बिजनेस में आपकी कमाई भी पहले दिन से ही शुरू हो जाती है. आइए जानते हैं कि आप इस बिजनेस को कैसे शुरू कर सकते हैं.
कैसे तैयार करें गिफ्ट बास्केट?
गिफ्ट बास्केट एक टोकरी होती है जिसमें अलग-अलग तरह की चीजें रखी जाती है. ये बास्केट ऑन डिमांड भी तैयार की जाती है और नार्मल चीजों को इकट्ठा करके भी बनाई जाती है. आप बाजार से सामान खरीदकर उसे टोकरी में अच्छे से सजा सकते हैं. आपको बाजार से रिबन, रैपर, चमकिले कवर, स्टीकर, टेप आदि सामग्री खरीदनी होगी जिसके बाद आप आसानी से यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
होलसेल में सस्ता मिल जाएगा सामान
गिफ्ट बास्केट तैयार करने के लिए आप छोटे-छोटे गिफ्ट आइटम मार्केट से होलसेल में बिलकुल सस्ती दर पर खरीद सकते हैं. इस तरह ज्यादा संख्या में टोकरियां बनाने से आपका मुनाफ़ा भी काफ़ी बढ़ जाएगा. अपने इस बिजनेस को आप सोशल मीडिया के जरिए भी प्रमोट करके ऑर्डर ले सकते हैं. आप अपने एरिया में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इनकी एड चलाकर नए कस्टमर्स को जोड़ सकते हैं.
अपने हिसाब से कस्टमाइज करें प्राइस
आजकल लोग शादी, बर्थडे, सालगिरह या अन्य किसी अवसर पर गिफ्ट बास्केट बनवाते हैं. अगर आप यह बिजनेस शुरू करते हैं तो यह आपको कम लागत में मोटी कमाई करा सकता है. पहले से तैयार की गई बास्केट के लिए आप लागत के अनुसार प्राइस कस्टमाइज कर सकते हैं. वहीं ऑन डिमांड गिफ्ट बास्केट के ऑर्डर भी ले सकते हैं. इस तरह गिफ्ट बास्केट का बिजनेस करके आप शानदार कमाई कर सकते हैं.
.
Tags: Business at small level, Business from home, Business ideas, Business news, Business news in hindi, Business opportunities, Earn money, Money Making Tips
FIRST PUBLISHED : July 31, 2023, 06:25 IST