Multibagger railway stock: पिछले तीन साल में भी रेलवे स्टॉक ने बीएसई पर 1338.14% की शानदार बढ़त हासिल की है. यह मिडकैप स्टॉक, जो 28 जून, 2020 को 52 सप्ताह के निचले स्तर 98.30 रुपये पर पहुंच गया था, कल बीएसई पर 529.20 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया.