दोहरा फायदा: टैक्‍स बचा, मिला 22 फीसदी तक रिटर्न, इन 5 ELSS में पैसा लगाने वालों की हुई मौज

Picture of Gypsy News

Gypsy News

Best Tax Saving Mutual Fund: टैक्‍स सेविंग ईएलएसएस फंड्स (ELSS) का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. कुछ ईएलएसएस स्‍कीम्‍स ने पिछले पांच सालों में शानदार अनुएलाइज्‍ड रिटर्न सिप और एकमुश्‍त निवेश पर दिया है. ईएलएलएस फंड्स में 1.5 लाख रुपये के निवेश पर इनकम टैक्‍स की धार 80सी के तहत टैक्‍स में छूट मिलती है. साथ ही म्‍यूचुअल फंड का रिटर्न भी बैंक एफडी जैसे परंपरागत निवेश साधनों से अच्‍छा रहता है. यही कारण है कि अब टैक्‍स सेविंग और बेहतरीन रिटर्न चाहने वाले ऐसे लोग इनमें निवेश कर रहे हैं, जो थोड़ा रिस्‍क उठाने से परहेज नहीं करते.

ईएलएसएस स्‍कीम्‍स में पैसा लगाने से पहले निवेशकों को यह बात अच्‍छे से समझ लेनी चाहिए कि यह जरूरी नहीं है कि हर बार इनमें पैसा लगाने से मुनाफा ही हो. म्‍यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन होता है, इसलिए इनमें लगाया पैसा डूब भी सकता है. आज हम आपको ऐसे पांच ईएलएसएस के बारे में बताएंगे, जिन्‍होंने पिछले पांच सालों में 24 फीसदी तक रिटर्न निवेशकों को दिया है.

ये भी पढ़ें-  ड्रोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी का खुला IPO, जानें निवेशकों के लिए क्या है मौका, कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?

क्वांट टैक्स स्‍कीम
एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की वेबसाइट पर उपलब्‍ध 23 जून, 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार क्वांट टैक्स प्लान के डायरेक्ट प्लान ने पांच साल में 24.17 फीसदी और रेगुलर प्लान ने 22.24 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है. इस तरह यह रिटर्न देने के मामले में अव्‍वल स्‍कीम है.

केनरा रोबेको इक्विटी टैक्स सेवर फंड
केनरा रोबेको इक्विटी टैक्स सेवर फंड ने भी पिछले पांच सालों में निवेशकों को खूब मुनाफा दिया है. इस योजना के डायरेक्ट प्लान ने पांच साल में 16.59 फीसदी और रेगुलर प्लान ने 15.30 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है.

मिराए एसेट टैक्स सेवर फंड
मिराए एसेट टैक्स सेवर फंड में पैसा लगाने वाले निवेशकों को पैसा भी पिछले पांच साल में खूब बढ़ा है. इस स्‍कीम के डायरेक्ट प्लान ने पांच साल में 16.78 फीसदी तो रेगुलर प्लान ने 15.17 फीसदी रिटर्न दिया है.

कोटक टैक्स सेवर फंड
कोटक टैक्स सेवर फंड में निवेश करने वाले निवेशकों को भी अच्‍छा मुनाफा पिछले पांच वर्षों में हुआ है. कोटक टैक्स सेवर फंड के डायरेक्ट प्लान में जिन निवेशकों ने पैसा डाला उन्‍हें 16.04 फीसदी और रेगुलर प्लान में पैसा लगाने वालों को 14.58 फीसदी रिटर्न मिला है.

बैंक ऑफ इंडिया टैक्स एडवांटेज फंड
बैंक ऑफ इंडिया टैक्स एडवांटेज फंड के डायरेक्ट प्लान ने पांच साल में 15.47 फीसदी और रेगुलर प्लान ने 14.18 फीसदी रिटर्न दिया है. यह रिटर्न भी एफडी से मिलने वाले रिटर्न से लगभग दोगुना है.

(Disclaimer: यहां बताए गए म्‍यूचुअल फंड वित्‍तीय सलाहकार की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news in hindi, Investment tips, Mutual fund, Tax saving, Tax saving options

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स