Multibagger Stock: शेयर बाजार में पैसा वो ही निवेशक बनाते हैं, जो धैर्य रखते हैं. लॉन्ग टर्म में हमेशा स्टॉक मार्केट शानदार रिटर्न देता आया है. कुछ शेयरों में लंबी अवधि का निवेश करने वाले निवेशकों की किस्मत ही पलट गई है. लॉन्ग टर्म में निवेशकों को करोड़पति बनाने वाले शेयरों में एयर कूलर बनाने वाली कंपनी सिम्फनी का शेयर भी शामिल है. सिम्फनी के शेयरों (Symphony Share Price) ने निवेशकों के कलेजे को खूब ठंडक दी है. इस शेयर में 20 साल पहले 1 लाख रुपये लगाने वाले इनवेस्टर को भी आज इतना रुपया मिल रहा है कि वह उससे आलीशान गाड़ी-बंगले के साथ और भी सारी लग्जरी सुख-सुविधाएं जुटा सकता है. साल 2003 में इस शेयर का रेट मात्र 25 पैसे था जो अब बढ़कर 900 रुपये हो चुका है.
हालांकि, पिछले कुछ समय से इस मल्टीबैगर शेयर में बिकवाली हावी है. एनएसई पर आज भी यह शेयर दो फीसदी गिरकर 900 रुपये पर बंद हुआ है. वहीं, साल 2023 में इस शेयर ने लगभग फ्लेट ही कारोबार किया है और यह तीन फीसदी गिरा है. अगर एक साल की बात करें तो शेयर ने निवेशकों को सात फीसदी मुनाफा दिया है. सिम्फनी के शेयर का 52 वीक हाई 1,219.00 रुपये है. वहीं, 52 हफ्ते का लो लेवल 820.60 रुपये है.
2003 में 25 पैसे थी शेयर की कीमत
इस कंपनी के शेयर्स ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर 3 जून 2003 को बीएसई पर 25 पैसे के लेवल पर थे और आज यानी 23 जून 2023 को कंपनी का स्टॉक 900 रुपये के लेवल बंद हुआ है. इस शेयर में अगर किसी निवेशक ने आज से 20 साल पहले एक लाख रुपये लगाए थे और अपने निवेश को अब तक बनाए रखा है, तो उसके निवेश का मूल्य बढ़कर आज 36 करोड़ रुपये हो गया है. इसी तरह इस शेयर ने 15 साल की अवधि में 26721 फीसदी रिटर्न दिया है. 15 साल पहले निवेशकों का लगाया एक लाख रुपया अब बढ़कर ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market
FIRST PUBLISHED : June 24, 2023, 07:25 IST